IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत के लिए लड़ रही टीम इंडिया को मिला रोहित शर्मा का साथ, बीच मैच अचानक पहुंचे स्‍टेडियम, फिर..., Video

India vs England series 2025: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट में वापसी कर ली है और अब शुभमन गिल की सेना ओवल में इतिहास रचने के लिए लड़ रही है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

ओवल टेस्‍ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा स्‍टेडियम पहुंचे.

लंच से पहले टीम इंडिया ने 150 से ज्‍यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है.

शुभमन गिल की टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल में जीत के लिए लड़ रही है. पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने इंग्‍लैंड की पहली पारी को 247 रन पर रोक दिया और मेजबान को बड़ी बढ़त लेने लेने का कोई मौका नहीं दिया. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे. यशस्‍वी जायसवाल और आकाशदीप नॉटआउट रहे थे. तीसरे दिन भारत के बड़े स्‍कोर की उम्‍मीद है, ताकि इंग्‍लैंड को चुनौती दी जा सके और मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर कर दे.

ओवल टेस्‍ट के बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा लॉर्ड्स में तो दबाव नहीं संभाल पाए, अब...

बड़े मैच के अहम दिन टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए रोहित शर्मा अचानक ओवल पहुंच गए और फिर स्‍टेडियम में टीम का उत्‍साह बढ़ाया. रोहित शर्मा को लंदन के द ओवल में एंट्री करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्टेडियम में एंट्री करते हुए देखा गया. वह लाइन में खड़े होकर सुरक्षा अधिकारी को अपना पास दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सीरीज से पहले रोहित ने लिया था संन्‍यास

रोहित ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्‍शन मीटिंग से पहले ही रेड बॉल क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनके संन्‍यास के एक सप्‍ताह बाद विराट कोहली ने भी से संन्यास ले लिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के कप्तान रहे रोहित ने अपनी खराब फॉर्म के कारण सीरीज के पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था. रोहित ने पुष्टि कर थी कि वह टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी जारी रखेंगे और फिर से लाल गेंद से क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि इसके चार महीने बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया.

रोहित और विराट ने इससे पहल टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. ओवल टेस्‍ट की बात करें तो भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में 150 से ज्‍यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है. नाइट वॉचमैन आकाशदीप लंच से कुछ देर पहले 66 रन बनाकर आउट हुए. आकाशदीप के रूप में भारत को दूसरी पारी में 177 रन पर तीसरा झटका लगा.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का बनाया कीर्तिमान, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share