The Hundred: जिस इंग्लिश टीम में अंबानी ने खरीदी हिस्सेदारी, उसने लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर रचा इतिहास

The Hundred: सैम बिलिंग्स की कप्तानी में ओवल इन्विंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार पुरुषों की दी हंड्रेड लीग जीती. उसने 2025 सीजन के फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को मात दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम बिलिंग्स की कप्तानी में Oval Invincibles तीसरी बार विजेता

Story Highlights:

ओवल इन्विंसिबल्स ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 168 का स्कोर बनाया.

नाथन सॉटर के तीन विकेटों के चलते ट्रेंट रॉकेट्स की टीम आठ विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इन्विंसिबल्स में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

इंग्लैंड की पुरुष दी हंड्रेड लीग में ओवल इन्विंसिबल्स टीम की धाक बरकरार है. सैम बिलिंग्स की कप्तानी में इस टीम ने 31 अगस्त को लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया. फाइनल में ओवल ने ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रन से मात दी. इस कामयाबी के जरिए यह टीम दुनिया की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई जिन्होंने लगातार तीन या इससे ज्यादा बार खिताब जीतने का कमाल किया है. फाइनल में ओवल ने विल जैक्स (72) के अर्धशतक और जॉर्डन कॉक्स (40) की आतिशी पारी से पांच विकेट पर 168 का स्कोर बनाया. इसके बाद नाथन सॉटर के तीन विकेटों के दम पर डेविड विली की कप्तानी वाली ट्रेंट टीम को आठ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिए. उसकी तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन दूसरी तरफ से साथ नहीं मिला.

'T20 स्पेशलिस्ट का टैग पसंद नहीं मैं तो...', रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले कही मन की बात

ओवल वह टीम है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और अगले सीजन से इस टीम के कामकाज में उसका दखल रहेगा. बिलिंग्स की कप्तानी में ही ओवल ने तीनों खिताब जीते हैं. उसने 2023 में मैनचेस्टर ऑरिजनल्स और 2024 में सदर्न ब्रेव को मात दी थी. 2021 और 2022 के सीजन में यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी और अंक तालिका में बीच में ही फंसी रही. इसके बाद के तीन सीजन में उसने हर बार तालिका में पहले पायदान पर कब्जा जमाया और तीनों ही बार सीधे फाइनल में जगह बनाते हुए ट्रॉफी जीती.

ओवल की बल्लेबाजी में क्या हुआ

 

ओवल ने 2025 के सीजन के फाइनल में पहले बल्लेबाजी की. जैक्स और टवांडा मुयेये (15) ने 16 गेंद में 31 रन जोड़ते हुए टीम के इरादे साफ कर दिए. इसके बाद जैक्स ने कॉक्स के साथ मिलकर रन जुटाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. कॉक्स ने 28 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 40 रन बनाए. जैक्स 41 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों से 72 रन बनाने के बाद तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. निचले क्रम में सैम करन ने 10 गेंद में 15 और डोनोवान फरेरा ने आठ गेंद में नाबाद 12 रन बनाए. ट्रेंट की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

स्टोइनिस अकेले लड़े

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेंट की रफ्तार धीमी रही. जो रूट 13 गेंद में 10 रन बना सके तो रेहान अहमद बिना खाता खोले लौट गए. टॉम बैंटन ने चार चौकों से 23 रन बनाए लेकिन इसके लिए 21 गेंद खेली. लेग स्पिनर सॉटर ने इन तीनों को छह गेंद के अंदर आउट कर ट्रेंट की कमर तोड़ दी. स्टोइनिस ने एक छोर थामा और बड़े शॉट्स लगाए लेकिन दूसरी तरफ से कोई टिक नहीं सका. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 38 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों से 64 रन बनाकर आउट हुए. सॉटर ने 25 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वे ही प्लेयर ऑफ दी मैच बने.

रोहित शर्मा-शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने दिया फिटनेस टेस्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share