ट्रेंडिंग

Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 7-0 से रौंदा, पड़ोसी पर सबसे बड़ी जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह

Hockey Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन को 7-0 से हराते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई. यह भारतीय पुरुष हॉकी टीम की चीन के खिलाफ 43 साल में सबसे बड़ी जीत रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian men hockey team

Story Highlights:

भारत ने नौवीं बार पुरुष एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह बनाई.

भारत के लिए चीन के खिलाफ छह खिलाड़ियों ने गोल किए.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई. उसने चीन को सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में 7-0 से रौंदा. यह भारतीय पुरुष हॉकी टीम की चीन के खिलाफ 43 साल में सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले 1982 में जब पहली बार एशिया कप हॉकी खेली गई थी तब उसने इसी अंतर से चीन को हराया था. भारत का अब खिताबी मुकाबले में कोरिया से मुकाबला होगा. यह इकलौती टीम है जिसे इस एडिशन में भारत हरा नहीं पाया. सुपर 4 में दोनों का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. साथ ही कोरिया एशिया कप की सबसे सफल टीम है और डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

ZIM vs SL: एशिया कप से पहले श्रीलंका 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे से हारा, बनाया दूसरा सबसे छोटा स्कोर, 3 बल्लेबाज जा सके दहाई

भारतीय टीम ने नौवीं बार एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह बनाई. उसने अभी तक तीन बार 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता है. 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 में भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 2022 में जब आखिरी बार एशिया कप हुआ तब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही थी. भारत और कोरिया के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाना है. जो यह मुकाबला जीतेगा उसे सीधे वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी.

भारत के लिए किस-किसने किए गोल

 

भारत की ओर से चीन के खिलाफ मुकाबले में शिलानंद लाकड़ा ने सबसे पहले चौथे मिनट में गोल किया. फिर सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह, 18वें मिनट में मनदीप सिंह, 37वें मिनट में राजकुमार पाल, 39वें मिनट में सुखजीत सिंह, 46वें व 50वें मिनट में अभिषेक ने गोल किए. भारतीय टीम हाफ टाइम तक 3-0 से आगे थी. उसने दूसरे हाफ में चार गोल किए. 

कोरिया ने धमाकेदार वापसी से मलेशिया को हराया

 

इससे पहले कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से मात दी. डिफेंडिंग चैंपियन एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन उसने गजब की वापसी करते हुए सुपर4 में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. भारत की जीत के बाद उसकी फाइनल में जगह पक्की हो गई.

Women’s Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान को ड्रॉ पर रोका, ग्रुप में टॉप पर कब्जा बरकरार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share