भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. चीन के बाद भारत ने जापान को बड़े अंतर से हराया. बीते दिन भारत ने चीन को 3-0 से हराकर अपना अभियान शुरू किया था. अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने गोल की बारिश करते हुए जापान को 5-1 से बुरी तरह से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. भारत का अगला मुकाबला मलेशिया से होगा.
ADVERTISEMENT
भारत की तरफ से जापान के खिलाफ सुखजीत सिंह ने दो गोल किए, जबकि अभिषेक, संजय और उत्तम सिंह ने एक-एक गोल किए. भारत ने मुकाबले की शुरुआत ही काफी अटैकिंग की और मैच के दूसरे ही मिनट ने सुखजीत ने भारत का खाता खोल दिया. इसके अगले ही मिनट में यानी मुकाबले के तीसरे मिनट में अभिषेक ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. पहले क्वार्टर में ही हरमनप्रीत सिंह की टीम ने 2-0 से मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे क्वार्टर में संजय ने 17वें मिनट पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. पहले हाफ में भारत तीन गोल से एकतरफा बढ़त बनाए हुए था.
सुखजीत सिंह का कमाल
तीन गोल से पिछड़ने के बाद जापान ने तीसरे क्वार्टर में पलटवार करने की कोशिश की. तीसरा क्वार्टर शुरू होने के चार मिनट बाद मत्सुमोतो काजुमासा ने गोल करके जापान का खाता खोला और अंतर को 3-1 किया. तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर पाई, मगर आखिरी क्वाटर्र में 54वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत के लिए एक और गोल कर दिया. मैच खत्म होने से आखिरी सैकंड पहले सुखजीत ने एक और एक गोल भारत की 5-1 से जीत पक्की कर दी.
ये भी पढ़ें