Pro Kabaddi League: गुजरात जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. प्रतीक दहिया और कप्तान फजल अत्राचली के दम पर गुजरात ने रविवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 116 वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 50-28 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. प्रतीक दहिया ने सुपर-10 लगाते हुए गुजरात के लिए 13 अंक लिए जबकि फजल अत्राचली ने भी छह अंक लिए. आज के मुकाबले में बेंगलुरु का डिफेंस नहीं चल पाया. टीम के लिए विकास कंडोला ने ही पांच पाइंट लिए. गुजरात के अब 20 मैचों में 12वीं जीत के बाद 65 अंक हो गए हैं और वह इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. बेंगलुरु बुल्स को 20 मैचों में 11वीं शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हार के बाद टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में कायम है.
ADVERTISEMENT
शुरुआत से आगे थी गुजरात जायंट्स
दोनों टीमों के बीच पहले पांच मिनट के दौरान दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. गुजरात ने सातवें मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर दिया और 9-3 की लीड ले ली. इसके बाद प्रतीक दहिया के शानदार खेल की बदौलत गुजरात ने आगे भी लगातार पाइंट लेते हुए पांच पाइंट की बढ़त के साथ पहले 10 मिनट के खेल में स्कोर को 11-6 तक पहुंचा दिया. प्रतीक ने इसके साथ ही छह पाइंट अपने नाम कर लिए. 11वें मिनट में रेड करने आए सुशील ने सुपर रेड लगा दी थी, लेकिन उसके पहले वह आउट ऑफ बोंड चले गए और गुजरात के खाते में पाइंट चला गया. फजल अत्राचली की टीम ने इसके बाद 14-6 की लीड के स्कोर के साथ मुकाबले में अपनी बढ़त को काफी मजबूत कर लिया. मुकाबले के 15वें मिनट तक गुजरात जायंट्स के पास सात पाइंट्स की लीड हो चुकी थी और स्कोर 14-7 का था. बेंगलुरु बुल्स यहां से काफी पिछड़ चुकी थी और 17वें मिनट में फिर से ऑल आउट हो गई. गुजरात ने इसके साथ ही पहले हाफ की समाप्ति तक 22-10 का स्कोर कर लिया और 12 पाइंट की लीड बना ली.
दूसरे हाफ में कमबैक करने के लिए मशहूर बेंगलुरु बुल्स की टीम ने ब्रेक से वापस आने के बाद वापसी करने की कोशिश की. लेकिन, 23वें मिनट में प्रतीक दहिया ने सुपर रेड लगाकर गुजरात के लिए एक और सुपर-10 पूरा कर लिया. गुजरात की टीम 25वें मिनट तक 27-12 से आगे थी और उसने एक बार फिर से बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट करके स्कोर को 32-14 तक पहुंचा दिया. प्रतीक के बाद फजल ने भी इस सीजन का अपना तीसरा हाई-5 पूरा कर लिया. मुकाबले को समाप्त होने में केवल 10 मिनट का खेल बाकी था और गुजरात के पास 37-15 के स्कोर के साथ 22 पाइंट की लीड हो चुकी थी. दो मिनट बाद ही विकास कंडोला ने सुपर रेड लगाकर बेंगलुरु के खाते में दो अंक और जोड़ दिए, लेकिन गुजरात की टीम के पास 35वें मिनट तक 21 पाइंट की लीड बरकरार थी और उसका स्कोर 41-21 का हो चुका था. गुजरात ने 38वें मिनट में भी बेंगलुरु को ऑल आउट करके 25 पाइंट की शानदार लीड कायम कर ली और 50-28 से धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर ली.
पुनेरी पलटन ने किया टॉप
पुनेरी पलटन ने रविवार को यहां के नेताजी इंडोर स्टेजडियम में तमिल थलाइवाज को 56-29 के स्कोर से हराकर एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. पलटन की इस जीत के साथ थलाइवाज के साथ-साथ यू मुंबा की भी प्लेआफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है. पलटन ने 19 मैचों में 13वीं जीत हासिल की जबकि थलाइवाज को 20 मैचों में 12वीं हार मिली. पलटन के लिए पंकज मोहिते ने सबसे अधिक 12 अंक लिए जबकि मोहम्मदरेजा शादलू (8) ने हाई-5 लगाया. इसके अलावा मोहित गोयत ने 7 अंक और असलम इनामदार ने 6 अंक लिए. थलाइवाज के लिए मोहम्मेदरेजा कादूरांगी ने सबसे अधिक 6 अंक लिए.
पलटन ने जोरदार शुरुआत करते हुए दो मिनट ही 6-0 की लीड लेकर थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन मोहम्मद रेजा ने पंकज मोहिते को सुपर टैकल कर अपनी टीम खाता खोल दिया लेकिन पलटन ने पांच मिनट के अंदर उसे आलआउट कर 11-2 की लीड ले ली. आलइन के बाद दोनों टीमों को दो मौकों पर एक-एक अंक मिला. असलम हालांकि बाहर जा चुके थे. डिफेंस ने जल्द ही उन्हें रिवाइव करा लिया. असलम ने डिफेंस में अजिंक्य के खिलाफ गलती की और फिर बाहर गए. 10 मिनट के बाद स्कोर 15-6 से पलटन के हक में था.
लगातार ऑलआउट हुई थलाइवाज
इसके बाद पलटन ने लगातार चार अंक लिए जबकि थलाइवाज दो डिफेंस अंक लिए. पलटन 19-8 से आगे थे. थलाइवाज को गुच्छों में अंक लेने थे लेकिन पलटन उन्हें ऐसा करने नहीं दे रहे थे. पिछली रेड में शादलू को बाहर करने वाले हिमांशु को असलम ने लपक अपनी टीम को 21-9 की लीड दिला दी. इस बीच मोहित ने बस्तामी का शिकार कर थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. हाफटाइम से ठीक पहले पलटन ने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट कर 28-10 की लीड ले ली. आलइन के बाद थलाइवाज तीसरी बार आलआउट की ओर पहुंचे लेकिन मोहम्मदरेजा ने दो अंकों के साथ उसे बचा लिया. पलटन 34-13 से आगे थे.
थलाइवाज हालांकि फिर सुपर टैकल की स्थिति में आ गए और पलटन ने एक बार फिर उसे आलआउट कर 40-13 की लीड ले ली. आलइन के बाद शादलू ने हाई-5 के साथ पीकेएल में सबसे तेज 250 डिफेंस प्वाइंट्स पूरे किए. 30 मिनट की समाप्ति तक पलटन ने 30 अंक की लीड ले ली. थलाइवाज ने ब्रेक के बाद एक सुपर टैकल के साथ पांच अंक लिए लेकिन पलटन ने तीन अंक लेकर उसकी वापसी की संभावना पर पानी फेर दिया. थलाइवाज ने हालांकि पलटन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला लेकिन उसके डिफेंस ने दो अंक लेकर स्कोर 52-25 कर दिया. थलाइवाज के पास हालांकि फिर से पलटन को पहली बार आलआउट करने का मौका था लेकिन गौरव खत्री ने ऐसा होने नहीं दिया और एक बेहतरीन सुपर टैकल के साथ आलआउट की संभावना खत्म कर दी. पलटन ने 24 टैकल प्वाइंट्स के साथ यह मैच समाप्त किया.
(प्रेस रिलीज से इनपुट)
ये भी पढ़ें :-