तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 25वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 44-25 के अंतर से हरा दिया. पांच मैचों में थलाइवाज की यह तीसरी जीत है जबकि गुजरात को चार मैचों में तीसरी हार मिली है. नरेंदर ने इस मैच में 15 अंक जुटाए जबकि सचिन ने पांच और डिफेंस से साहिल ने पांच और नितेश तथा आमिरमोहम्मद बस्तामी ने चार-चार अंक बटोरे. गुजरात की टीम दो बार ऑलआउट हुई. उसके रेडर नहीं चल सके. एचएस राकेश सिर्फ तीन अंक ले सके जबकि गुमान के खाते में सात अंक आए.
ADVERTISEMENT
पहला शिकार करने में लगे 4 मिनट
चौथे मिनट में थलाइवाज ने अपना पहला शिकार किया. फिर सचिन ने रनिंग हैंड टच के साथ स्कोर 7-4 कर दिया. इसके बाद गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 6-7 कर दिया. फिर हिमांशु ने स्कोर बराबर कर दिया. अगली रेड पर हालांकि वह आउट हो गए लेकिन गुमान ने आशीष को बाहर कर इसका हिसाब बराबर किया. ब्रेक के बाद गुजरात ने तीन अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी लेकिन इस दौरान थलाइवाज ने भी दो अंक बटोरे.
थलाइवाज ने अब 3 अंक की लीड ली ली और नरेंदर ने हाफटाइम तक स्कोर 18-14 कर दिया. दोनों टीमों को 5-5 टैकल पाइंट मिले लेकिन थलाइवाज ने रेड में 9 के मुकाबले 12 अंक लेकर लीड हासिल की. हाफटाइम के बाद नरेंदर ने एक बेहतरीन जंप इस्केप के साथ सुपर-10 पूरा किया. फिर थलाइवाज के डिफेंस ने हिमांशु को लपक गुजरात को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 26-15 की लीड ले ली. परतीक दहिया ने हालांकि सब्सीट्यूट के तौर पर आते ही दो अंक लेकर स्कोर 18-27 कर दिया. अगली रेड पर हालांकि उनका शिकार हो गया.
10 मिनट बचे थे और थलाइवाज 31-19 से आगे थे. खेल शुरू होने पर गुजरात के डिफेंस ने पहले नरेंदर को लपका और फिर राकेश ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 22-31 कर दिया. थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था. परतीक आए और अंक लेकर लौटे. सचिन ने रेड प्वाइंट लिया और फिर थलाइवाज ने परतीक को सुपर टैकल कर 11 अंक की लीड ले ली. इसी बीच कप्तान साहिल ने हाई-5 पूरा किया. इसके बाद राकेश ने रेडिंग और डिफेंस में अंक लेकर फासला 10 का कर दिया लेकिन थलाइवाज ने एक और सुपर टैकल के साथ 37-25 की लीड के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. थलाइवाज यहीं नहीं रुके और गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट करते हुए बड़ी जीत हासिल की.
हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को 2 अंक से हराया
हरियाणा स्टीलर्स ने 26वें मैच में यूपी योद्धाज को 30-28 से हरा दिया. यूपी को पांच मैचों में दूसरी हार मिली है जबकि हरियाणा को चार मैचो में तीसरी जीत मिली है. हरियाणा की जीत में संजय (हाई-5) के अलावा विनय (8) और शिवम पटारे (5) का अहम रोल रहा. यूपी के लिए सुपर सब गगन गौड़ा (9) ने सराहनीय खेल दिखाया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. उनके अलावा यूपी का कोई और रेडर चल नहीं सका. यूपी को हालांकि इस मैच से एक अंक मिला.
हरियाणा को शुरुआती लीड से पहुंचा फायदा
गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती 6 मिनट में 5-1 की लीड ले ली. विनय डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन आशू ने उन्हें लपक लिया. अब स्कोर 3-5 हो गया था और भरत की वापसी भी हो गई थी. दोनों टीमें लगातार डू ओर डाई पर खेल रही थीं. विनय आए और फिर अंक लेकर लौटे. अब हरियाणा की लीड 3 की हो चुकी थी. हालांकि अगले ही पल भरत ने शादलू का शिकार कर लिया. डू ओर डाई रेड्स के नाम रहे पहले हाफ में हरियाणा ने 11-9 की लीड के साथ पाला बदला.
रेड में दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले लेकिन टैकल में हरियाणा ने संजय की बदौलत चार के मुकाबले सात अंक हासिल किए. हाफटाइम के बाद चार मिनट के खेल में हरियाणा को दो और यूपी को एक अंक मिला. हरियाणा ने तीन अंक की लीड बना ली थी. इसी बीच साहुल ने विनय का शिकार कर बर्थडे ब्वाय भरत को 15 मिनट बाद रिवाइव कराया लेकिन लपके गए. अब 10 मिनट बचे थे. फासला 4 अंक का था.
सुपर सब गगन ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को ऑलआउट से बचाया. भरत आए और फिर चलते बने. गगन ने फिर सफलता हासिल की और फिर सुपर टैकल के साथ यूपी ने स्कोर 19-21 कर दिया. अगली रेड पर शादलू ने गगन का शिकार कर यूपी को ऑलआउट कर दिया. आलइन के बाद भी गगन ने अंक लेने सा सिलसिला जारी रखा. यूपी ने शिवम का शिकार कर वापसी सा बिगुल बजा दिया. अब फासला 3 का रह गया था. इसी बीच गगन ने एक और अंक के साथ फासला 2 का कर दिया. अगली रेड पर जयदीप ने गगन का शिकार कर लिया. शादलू रेड पर आए लेकिन सुमित ने जाने नहीं दिया. गगन रिवाइव हुए और दोबारा लपके गए. फासला फिर 3 का हो गया था.
हरियाणा का डिफेंस कोई रिस्क नहीं ले रहा था. उसने पांचवीं बार भरत का शिकार कर वापसी की संभावना पर रोक लगा दी. भवानी ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ फासला 2 का किया लेकिन यही अंतर उसकी हार का कारण बना.
ये भी पढ़ें: