साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रयान रिकल्टन ने SA20 लीग में दूसरा शतक ठोकने के बाद केएल राहुल की तरह कांतारा अंदाजा में जश्न मनाया. कांतारा सेलिब्रेशन के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए रिकल्टन ने बताया कि उन्होंने केएल राहुल से ही इस सेलिब्रेशन की प्रेरणा ली. रिकल्टन इस टूर्नामेंट के इतिहास में दो शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं और दोनों शतक इसी सीजन में आए हैं. रिकल्टन के 113 रनों की मदद से MI केप टाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे से ऊपर आ गई.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट को मिला स्पेशल सम्मान, अलमारी से दोनों निकले बाहर, देखें VIDEO
अपने घरेलू मैदानवांडरर्स में सेंचुरी बनाने के बाद रिकल्टन ने राहुल की तरह ही अपना बैट ज़मीन पर पटका. जैसा कि राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ DC के लिए मैच जिताने वाली पारी खेलने के बाद किया था. अपनी पारी के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह हाल ही में सेलिब्रेशन के बारे में सोच रहे थे और राहुल वाला सेलिब्रेशन उन्हें सबसे अच्छा लगा और मैच के दौरान यह अपने आप हो गया.
केएल का सेलिब्रेशन बहुत अच्छे से याद
मैच के बाद एक ब्रॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं हाल में सेलिब्रेशन के बारे में सोच रहा था. मैंने केएल राहुल को IPL में ऐसा करते देखा था. शायद जब वह टीमों के बीच में थे और बस सबको यह बता रहे थे कि वह वहीं हैं. मुझे नहीं पता कि यह मेरे दिमाग में सबसे ऊपर क्यों था, लेकिन यह वैसे ही बाहर आया जैसा आया. मुझे लगता है कि शायद मैंने मैच से पहले या पिछले कुछ हफ्तों में इसके बारे में सोचा था, इसलिए शायद उस समय यह एक इमोशनल रिएक्शन था. यह बस मेरे दिमाग में सबसे ऊपर था. मुझे केएल का सेलिब्रेशन बहुत अच्छे से याद है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे रिकल्टन
पिछले कुछ महीनों में रिकल्टन साउथ अफ्रीका के लिए बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरों पर पांच पारियों में सिर्फ एक T20I हाफ-सेंचुरी बनाई और फिर उन्हें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मैचों से बाहर कर दिया गया. वनडे फॉर्मेट में भी उनका संघर्ष जारी रहा. विदेशी दौरों पर आठ पारियों में उनका सबसे बड़ा योगदान सिर्फ 35 रन था और घर में भी वह संघर्ष करते रहे. जहां वे लगातार मैचों में शून्य पर आउट हो गए.
विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
ADVERTISEMENT










