अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने भारत की दीपा कर्माकर को किया निलंबित, ये है वजह

भारत की टॉप जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) को एक बड़ा झटका लगा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। भारत की टॉप जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) को एक बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक निकाय (एफआईजी) ने उन्हें बिना किसी कारण के निलंबित कर दिया है. 28 वर्षीय दीपा ने 2016 के रियो ओलंपिक में वॉल्ट इवेंट में चौथा स्थान हासिल करके दुनिया को चौंका दिया था. लेकिन अब ऐसा होने के बाद दीपा को बड़ा झटका लगा है. करमाकर, जो इस समय अगरतला में हैं, उन्हें इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं है कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ है. हालांकि, युवा एथलीट के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने इस मामले पर अपनी बात कही है.


नंदी, जो वर्तमान में जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं, उन्होंने बताया कि दीपा इस बारे में सुनकर हैरान हैं. हम लोग भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने दीपा को निलंबित के रूप में चिन्हित क्यों किया है. इंटरनेशनल जिम्नास्ट वेबसाइट पर जब इस मामले को देखा गया तो सभी को काफी बड़ा झटका लगा. 


पिछले साल, दीपा ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के निलंबन के कारण टोक्यो 2020 खेलों में भाग नहीं लिया था. टोक्यो खेलों से बाहर होने के बाद दीपा चोट की चिंताओं से जूझ रहीं थी और वापसी कर रहीं थी लेकिन अब दीपा अपनी इस स्थिति के बारे में जवाब पाने के लिए बेताब होंगी क्योंकि वो अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं थीं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share