Khelo India: मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल पर नेशनल रिकॉर्ड बनाने से चूकीं

ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने पहली खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता लेकिन स्नैच में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं बना सकी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने पहली खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता लेकिन स्नैच में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं बना सकी. टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने 191 किलो (86 और 105 किलो) वजन उठाया. ज्ञानेश्वरी देवी (170 किलो) दूसरे और एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 45 किलो की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता झिल्ली डालाबेहरा (166 किलो) तीसरे स्थान पर रही.


चानू ने शुरुआत 86 किलो वजन उठाकर की लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में 89 किलो वजन नहीं उठा सकी. उनका सर्वश्रेष्ठ निजी रिकॉर्ड 88 किलो का है जो उन्होंने 2020 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उठाया था. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहली ही कोशिश में 105 किलो वजन उठाया. हालांकि यह उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले 119 किलो वजन से काफी कम रहा. उन्होंने दूसरे और तीसरे प्रयास में वजन उठाने की कोशिश भी नहीं की. इस कैटेगरी में चानू और बाकी वेटलिफ्टर्स के बीच काफी अंतर सामने आया. सिल्वर मेडल जीतने वाली ज्ञानेश्वरी ने चानू से 21 किलो कम वजन उठाया.  bहीं कांस्य पदक जीतने वाली झिल्ली ने 25 किलो कम वजन उठाया. 


चानू का लक्ष्य है 90 किलो वजन

चानू ने अपनी स्नैच तकनीक पर काम किया है. एक समय यहां वह कमजोर मानी जाती थी. वह अमेरिका के डॉक्टर एरॉन हॉर्सचिग से कंसल्ट कर रही हैं. हॉर्सचिग खुद भी वेटलिफ्टर रहे हैं और अब फिजिकल थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच हैं. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू के अब अगले महीने तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल के लिए उतरेंगी. वह पिछले दो साल से 90 किलो वजन उठाने पर ध्यान दे रही हैं. 


49 किलो कैटेगरी में आरती को गोल्ड

49 किलो युवा वर्ग में महाराष्ट्र की आरती तत्गुंती ने 148 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि असम की पंचमी सोनोवाल दूसरे और हरियाणा की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही. ज्ञानेश्वरी ने 49 किलो जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता जबकि संजू देवी दूसरे और वी रितिका तीसरे स्थान पर रही.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share