IND vs ENG: इंग्लैंड ने एजबेस्टन हारते ही स्क्वॉड में किया बदलाव, इस तूफानी गेंदबाज को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए किया शामिल

England Test Squad: इंग्लैंड ने भारत के सामने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार के फौरन बाद लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

England test players

Story Highlights:

इंग्लैंड ने हारने के बाद बॉलिंग अटैक को मजबूत किया.

इंग्लैंड के पास तीसरे टेस्ट के लिए अब छह तेज गेंदबाज हो गए.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार के कुछ देर बाद ही इस बारे में घोषणा कर दी गई. इंग्लिश टेस्ट स्क्वॉड में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया गया है. वे हैमस्ट्रिंग चोट के चलते पहले दो टेस्ट से बाहर थे. इंग्लैंड ने किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया है. अब स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी हो गए.

कहा जा रहा है कि इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए अपने बॉलिंग अटैक को पूरी तरह से बदलेगी. इसके तहत एटकिंसन के साथ जोफ्रा आर्चर को खिलाया जाएगा. वहीं तीसरे सीमर के रूप में सैम कुक या जैमी ऑवर्टन को लिया जा सकता है. पहले दो टेस्ट खेलने वाले क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स और जॉश टंग को आराम दिया जाएगा.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने एजबेस्टन फतेह करने के बाद इंग्लैंड को दिया सख्त मैसेज, बोले- हर मैच पहले टेस्ट...

एटकिंसन को जिम्बाब्वे टेस्ट में लगी थी चोट

 

एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में चोट लग गई थी. इसकी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. कहा गया था कि वह केवल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड में भी उनका नाम नहीं था. तब कई लोगों को हैरानी हुई थी. इस 27 साल के पेसर ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड के प्रमुख पेसर बन गए. 
 

आर्चर के साथ बन सकती है एटकिंसन की जोड़ी

 

अगर आर्चर को लॉर्ड्स में खिलाया जाता है तब वे चार साल बाद टेस्ट खेलते दिखेंगे. चोटों की वजह से वह दूर थे. उनका आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही मार्च 2021 में था. दिलचस्प बात है कि एटकिंसन और आर्चर दोनों ने टेस्ट करियर लॉर्ड्स से शुरू किया था और अब वहीं से वापसी कर सकते हैं.

 

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

 

बेन स्टोक्स (कप्तान), ऑली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ऑवर्टन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, ब्राइडन कार्स, सैम ​​कुक, जॉश टंग, क्रिस वॉक्स.

IND vs ENG: भारत ने इन शूरवीरों के दम पर ढहाया 58 साल बाद एजबेस्टन का किला, अंग्रेजों का रनचेज़ का गुरूर हुआ चूर-चूर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share