Asian Games: भारत को वॉलीबॉल में पाकिस्तान ने बुरी तरह धोया, 3-0 से हराकर छीन ली पांचवीं पॉजीशन

Asian Games 2023: जकार्ता में हुए पिछले एशियन गेम्स में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही थी. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारतीय वॉलीबॉल टीम कंबोडिया को 3-0 और 2018 के रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अपने पूल में शीर्ष पर रही थी.भारतीय वॉलीबॉल टीम ने एशियाई खेलों में अपना पिछला पदक 1986 में कांस्य पदक के रूप में जीता था.

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम एशियन गेम्स 2023 में छठे स्थान पर रही. उसे पाकिस्तान ने 0-3 से शिकस्त दी. पाकिस्तान की टीम ने तीनों सेट में दबदबा बनाया और भारत को सिर्फ एक घंटे 14 मिनट में 25-21 25-20 25-23 से हरा दिया. भारतीय पुरुष टीम इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 के रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अपने पूल में शीर्ष पर रही थी. भारत ने शीर्ष 12 के मुकाबले में 2018 के कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे को भी 3-0 से हराया था. मगर टॉप छह के मुकाबले में जापान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ भारत पदक की दौड़ से बाहर हो गया.

 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी बुझे हुए से दिखे. पहले सेट में शुरुआत में भारतीय टीम आगे थी लेकिन फिर कुछ गलतियों के चलते पाकिस्तान को आगे जाने का मौका दे दिया. फिर वापसी करते हुए 20-20 से बराबरी कर ली थी. पाकिस्तान ने पांच अंक तेजी से जुटाते हुए पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में तो टीम इंडिया शुरू से ही पिछड़ गई और पूरे समय पाकिस्तान का अंतर पाटती दिखी. ऐसे में पाकिस्तान ने आसानी से यह सेट भी जीत लिया. ऐसी ही कहानी तीसरे सेट में दिखी. नतीजतन भारत को पराजय मिली. पाकिस्तान की ओर से मुराद खान ने 20 अंक बटोरे.

 

इस मैच से पहले 2019 में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमें वॉलीबॉल मे भिड़े थे. तब पाकिस्तान ने 3-2 से जीत दर्ज की थी.

 

एशियन गेम्स में कैसा है भारतीय वॉलीबॉल टीम का रिकॉर्ड?

 

जकार्ता में हुए पिछले एशियन गेम्स में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही थी. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. उसने लगातार दो मुकाबलों में अपने से ऊपर रैंक की टीमों पटखनी दी. जापान, चीन और दक्षिण कोरिया को प्रतियोगिता की तीन सबसे मजबूत टीमें माना जाता है. इनमें से एक को टीम इंडिया ने हराया. भारत ने एशियाई खेलों में अपना पिछला पदक 1986 में कांस्य पदक के रूप में जीता था. वॉलीबॉल को सबसे पहले एशियाई खेलों में टोक्यो में 1958 में शामिल किया गया जिसमें भारत तीसरे स्थान पर रहा. भारतीय पुरुष टीम ने इस खेल में अब तक तीन पदक जीते हैं. टीम 1962 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि 1986 में उसने कांस्य पदक जीता था.

 

ये भी पढ़ें

वुशु खिलाड़ियों के वीजा मामले पर भारतीय ओलिंपिक संघ ने OCA से की शिकायत, ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ा विवाद भी आया सामने
Asian Games 2023: घुड़सवारी में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद इक्वेस्ट्रियन टीम ने जीता गोल्ड
Asian Games 2023: भारत ने सेलिंग में जीता दिन का तीसरा मेडल, इबाद अली और विष्णु को मिला ब्रॉन्ज
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share