Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने जीता गोल्ड तो ईशा को मिला सिल्वर

भारतीय शूटर्स एशियाई खेल 2023 में पूरी तरह छा गए. हर घंटे में अलग अलग इवेंट में शूटिंग में मेडल आ रहे हैं. ईशा और पलक ने इंडिविजुअल इवेंट में कमाल कर दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत को शूटिंग में एक और मेडल हासिल हो चुका हैपलक और ईशा सिंह ने गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा जमाया हैदोनों ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टर इंडिविजुअल इवेंट में ये मेडल जीता

भारत ने शूटिंग में धमाका कर दिया है. हर शूटर मेडल पर अपना नाम दर्ज करवा रहा है. टीम इवेंट के बाद इंडिविजुअल इवेंट में भी भारतीय शूटर्स ने झंडे गाड़ दिए. पलक और ईशा ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया है. पलक ने अंत में 242.1 का स्कोर किया जबकि ईशा ने 249.7 का स्कोर किया. वहीं भारत ने पाकिस्तान को भी हराया. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की शूटर तलत इशमाला थीं जिन्हें 218.2 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा.

 

 

 

इशमाला पहले ही नॉकआउट हो चुकी थीं और अंत में भारतीय शूटर्स ही बची थीं.पहले सीरीज में पलक 9.9, ईशा 9.3 और इशमाला 9.3 पर थीं जबकि दूसरे सीरीज में पलक 9.8, ईशा 10.7 और इशमाला ने 9.0 स्कोर किया. चीनी ताइपे की खिलाड़ी पहले ही बाहर हो गई थी जिसके बाद अंत में भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ी ही बचीं.

 

कौन हैं ईशा सिंह?

 

हैदराबाद की रहने वाली ईशा सिंह 18 साल की हैं, जिन्होंने 2019 में जर्मनी के सुहल में जूनियर विश्व कप में रजत पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं. उनके पिता एक रैली ड्राइवर थे. शूटिंग शुरू करने से पहले, सिंह ने गो-कार्टिंग, बैडमिंटन, टेनिस और स्केटिंग की कोशिश की. हैदराबाद के गचीबोली एथलेटिक स्टेडियम में जैसे ही उन्होंने शूटिंग रेंज देखा, ईशा ने ठान लिया कि उन्हें अब इसी स्पोर्ट में आगे बढ़ना है. उन्होंने स्टेडियम में और साथ ही अपने घर पर, अपने पिता के जरिए बनाए गए पेपर प्रैक्टिस रेंज में ट्रेनिंग ली. बाद में वह पुणे में पूर्व ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग की गन फॉर ग्लोरी एकेडमी में शामिल हो गईं.

 

ईशा ने केरल के तिरुवनंतपुरम में 62वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर और मल्टी मेडलिस्ट विजेता हीना सिद्धू को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और इस तरह 13 साल की उम्र में सीनियर वर्ग में सबसे कम उम्र की चैंपियन बन गईं. 

 

कौन हैं पलक?

 

पलक चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में बीए-I की छात्रा है, वही कॉलेज जहां टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पढ़ाई की थी.

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: टेनिस डबल्स में साकेत-रामकुमार की जोड़ी को सिल्वर, चीनी ताइपे ने फाइनल में हराया

Asian Games 2023: 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड, पुरुषों की तिकड़ी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share