भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार चेस ओलिंपियाड में दो गोल्ड मेडल जीते. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें ओलिंपियाड में भारत ने ओपन सेक्शन के साथ ही महिला सेक्शन में पहला स्थान हासिल किया. यह पहली बार है जब भारत ने दोनों सेक्शन में गोल्ड जीते हैं. इससे पहले कभी भारत ने ऐसी कामयाबी हासिल नहीं की. इससे पहले साल 2022 में भारतीय धरती पर हुए चेस ओलिंपियाड में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. तब दोनों सेक्शन में भारत को कांस्य मिले थे. भारतीय पुरुषों ने 2022 के अलावा 2014 में भी ब्रॉन्ज जीता था.
ADVERTISEMENT
ओपन सेक्शन के आखिरी राउंड के मुकाबले में डी गुकेश, आर प्रज्ञाननंद और अर्जुन एरिगैसी ने स्लोवेनिया के खिलाफ अपने-अपने मैच जीते और भारत को गोल्ड दिलाया. गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया तो प्रज्ञाननंद ने एंटॉन डेमचेंको और एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी. भारतीय पुरुषों को इस सेक्शन में पहला स्थान हासिल करने के लिए आखिरी राउंड में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. लेकिन भारत ने दो मैच जीते तो दूसरे स्थान पर मौजूद चीन ने अमेरिका के खिलाफ पॉइंट गंवा दिए. भारतीय पुरुष टीम में डी गुकेश, अर्जुन एलिगैसी, विदित गुजराती, पेंटला हरिकृष्ण, आर प्रज्ञाननंद और श्रीनाथ नारायणन शामिल रहे.
भारतीय पुरुषों ने 11 में 10 राउंड जीते
भारतीय पुरुषों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया. भारतीय पुरुषों ने 22 में से 21 अंक लेकर गोल्ड अपने नाम किया. 11 राउंड में से 10 में उन्हें जीत मिली तो एक में मुकाबला ड्रॉ रहा. उन्होंने लगातार आठ मुकाबले जीते और इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन उज्बेकिस्तान से ड्रॉ खेला. इसके बाद 21 सितंबर को उसने सर्वोच्च वरीयता वाली अमेरिकी टीम को मात देकर एक तरह से गोल्ड तय कर लिया था. भारत ने दो साल पहले चेस ओलिंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे पहले 2014 में भी उसे कांसा ही मिला था.
महिलाओं ने अजरबैजान को पीटकर पक्का किया गोल्ड
महिला सेक्शन में भारत ने आखिरी मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से मात दी. महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल रहीं. महिलाओं में हरिका ने सबसे पहले जीत दर्ज की. इसके बाद दिव्या ने भी कामयाबी हासिल करते हुए भारत को गोल्ड के करीब पहुंचा दिया. आर वैशाली का मैच ड्रॉ रहा लेकिन वंतिका ने जीत दर्ज की. अब भारतीय टीम अमेरिका और कजाखस्तान के मुकाबले के नतीजे को देख रही थी. इसमें अमेरिका ने कजाख टीम को ड्रॉ पर रोका और भारत को दूसरा गोल्ड मिल गया.
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद खेला फाइनल, डायमंड लीग में दूसरे पायदान पर रहने के बाद दर्दनाक फोटो की शेयर
शर्मनाक! Chess Olympiad में दी जाने वाली ट्रॉफी गायब, चेन्नई के होटल में आखिरी बार दिखी, भारतीय चेस फेडरेशन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत