Chess Olympiad 2024: भारतीय मेंस और वुमेंस टीम की एक और धमाकेदार जीत, अजरबैजान और कजाखस्तान को हराया

भारतीय मेंस और वुमेंस टीम पांच राउंड के बाद 10 अंकों के साथ संयुक्‍त रूप से टॉप पर है. मेंस टीम ने अजरबैजान और वुमेंस टीम ने कजाखस्तान को हराया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

Chess Olympiad 2024 Indian men and women teams in joint lead with perfect 10 points from 5 rounds

गुकेश ने अइदिन सुलेमानी को हराया

Highlights:

भारतीय मेंस टीम ने अजरबैजान को 3-1 से हराया

भारतीय वुमेंस टीम ने कजाखस्तान को हराया

भारत का 45वें शतरंज ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन जारी है. मेंस और वुमेंस टीम ने एक और धमाकेदार जीत हासिल की. मेंस टीम ने अजरबैजान को और वुमेंस टीम ने कजाखस्‍तान को धूल चटा दी है. शानदार फॉर्म में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय मेंस टीम ने ओलिंपियाड के पांचवें दौर में अजरबैजान को 3-1 से हराया.  

गुकेश ने अइदिन सुलेमानी को और अर्जुन ने रऊफ मामेदोव को हराया. वहीं प्रज्ञानानंद ने ड्रॉ खेला, जबकि विदित गुजराती और शखरियार मामेदियारोव की बाजी भी ड्रॉ रही. लगातार पांचवीं जीत के बाद भारतीय मेंस टीम दस अंक लेकर वियतनाम के साथ टॉप पर है. वियतनाम ने पोलैंड को 2.5- 1.5 से मात दी. वहीं चीन ने स्पेन को और हंगरी ने यूक्रेन को 2.5- 1.5 से हराया .  नॉर्वे और ईरान नौ अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं.  टूर्नामेंट के छह दौर अभी खेले जाने हैं. नॉर्वे ने तुर्की को 3 . 1 से, जबकि ईरान ने कनाडा को 3.5- 0.5 से हराया.

वुमेंस टीम का भी कमाल

मेंस टीम के साथ- साथ वुमेंस कैटेगरी में भारत को कजाखस्‍तार के खिलाफ शानदार जीत मिली. ग्रैंडमास्टर डी हरिका को बीबीसारा असाउबायेवा के खिलाफ अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी, मगर वंतिका अग्रवाल, दिव्या देशमुख और आर वैशाली ने भारत  की वापसी कराई और जीत की कमाल की कहानी लिखी. वंतिका अग्रवाल ने अलुआ नूरमैन को हराया, जबकि दिव्या देशमुख ने जेनिया बालाबायेवा से ड्रॉ खेला. आर वैशाली ने एम कमालिदेनोवा को मात देकर कजाखस्‍तान को हार का स्‍वाद चखा दिया. मेंस टीम की तरह वुमेंस टीम भी टॉप पर अपना कब्‍जा बनाए हुए है.  भारतीय महिला टीम आर्मेनिया और मंगोलिया के साथ दस अंक लेकर शीर्ष पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share