वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश का बुरा हाल, फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में सबसे आखिरी स्‍थान पर रहे. टूर्नामेंट में नहीं मिली एक भी जीत

दुनिया के सबसे युवा वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में सातवें स्थान के प्लेऑफ मैच की दूसरी बाजी में ईरानी मूल के फ्रांसीसी खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा से हारकर सबसे आखिरी स्थान पर रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डी गुकेश

Story Highlights:

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में हारे डी गुकेश.

सबसे आखिरी आठवें स्‍थान पर रहे गुकेश.

सातवें स्‍थान के प्‍लेऑफ में भी मिली मात.

दुनिया के सबसे युवा वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में सातवें स्थान के प्लेऑफ मैच की दूसरी बाजी में ईरानी मूल के फ्रांसीसी खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा से हारकर सबसे आखिरी स्थान पर रहे. गुकेश इस तरह से इस टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए और उनके अभियान का निराशाजनक अंत हुआ. गुकेश और फिरोजा के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही थी.

भारतीय खिलाड़ी दूसरी बाजी सफेद मोहरों से खेल रहा था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और 30 चाल तक चली बाजी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बीच जर्मनी के विंसेंट कीमर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए खिताब जीता. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआत में सबसे कमजोर खिलाड़ी माना जा रहा था, मगर उन्‍होंने सभी को गलत साबित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

गुकेश का बुरा हाल

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को टूर्नामेंट से पहले खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन आखिर में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. गुकेश भी खिताब के मजबूत दावेदारों में से एक थे, मगर इस टूर्नामेंट में उनका काफी बुरा हाल रहा और वर्ल्‍ड चैंपियन को बुरी तरह से शिकस्‍त का सामना करना पड़ा.

टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाले  खिलाड़ियों की पोजीशन

1. विंसेंट कीमर
2. फैबियानो कारुआना
3. मैग्नस कार्लसन
4. जावोखिर सिंदारोव
5. हिकारू नाकामुरा
6. नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव
7. अलीरेजा फ़िरोज़ा
8. डी गुकेश

गुकेश पिछले साल दिसंबर में दुनिया के सबसे युवा वर्ल्‍ड चैंपियन बने थे. उन्‍होंने 18 साल  की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था. गुकेश ने चीन के दिग्‍गज डिंग लिरेन को हरा दिया था. वह विश्‍वनाथ आनंद के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं. गुकेश से पहले दुनिया के सबसे युवा वर्ल्‍ड शतरंज चैंपियन का रिकॉर्ड गैरी कास्‍पारोव के नाम था, जिन्‍होंने 1985 में 22 साल की उम्र में खिताब जीता था, मगर भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने पिछले साल उनके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया था. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share