वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आएगी ओमान की यंग टीम, टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान को किया रिप्‍लेस

पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप में भारत के साथ ग्रुप बी में रखा गया था, मगर पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट से हट गया, जिससे ओमान के लिए दरवाजे खुल गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ओमान जूनियर हॉकी टीम

Story Highlights:

पाकिस्‍तान जूनियर वर्ल्‍ड कप से हट गया था.

पाकिस्‍तान की जगह ओमान को वर्ल्‍ड कप में जगह मिली.

भारत में अगले महीने खेलने जाने वाले मैंस जूनियर वर्ल्‍ड कप 2025 में ओमान ने पाकिस्‍तान को रिप्‍लेस कर लिया है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने इसकी पुष्टि कर दी है. दरअसल पाकिस्‍तान ने उसने 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. 

भारत का बैटिंग ऑर्डर देख सेमीफाइनल से पहले खौफ में ऑस्‍ट्रेलिया!

FIH ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एफआईएच को जानकारी दी है कि उन्‍होंने विश्व कप तमिलनाडु 2025 में हिस्‍सा लेने का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. उनकी टीम ने पिछले साल एशिया जूनियर कप के जरिये इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था. ओमान की जूनियर टीम अब इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेगी. 

पहली बार 24 टीमें


ओमान जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जूनियर एशिया कप 2024 में अगली टॉप रैंकिंग वाली टीम के रूप में शामिल हुआ है. एफआईएच ने कहा कि पहली बार एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2025 महिला और पुरुष में 24-24 टीम शामिल होंगी जिससे एफआईएच प्रतियोगिताओं तक पहुंच बढ़ेगी.

एशिया कप के बाद वर्ल्‍ड कप

पाकिस्तान को भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया था. इस साल 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के बाद यह भारत में दूसरी प्रतियोगिता है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस ले लिया है.

पाकिस्‍तान को लेकर भारत सख्‍त

पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते और भी ज्‍यादा खराब हो गए हैं.भारत ने पाकिस्‍तान से बाइलेटरल इवेंट्स भी ना खेलने का फैसला लिया. हाल में एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पाकिस्तानी कप्‍तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. 
 

मैंस जूनियर वर्ल्‍ड कप 2025 कब  और कहां खेला जाएगा?

मैंस जूनियर वर्ल्‍ड कप 2025  का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा.

वर्ल्‍ड कप 2025 में भारत किस ग्रुप में है?


भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप बी में है. इसी ग्रुप में पहले पाकिस्‍तान को भी रखा गया था, जिसकी जगह अब ओमान ने ले ली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share