भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को मात दी. अब टीम फाइनल में पहुंच गई है. महिलाओं के विश्व कप इतिहास में यह सबसे बड़ा लक्ष्य पीछा करने का रिकॉर्ड है. भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया को हराते ही हरमनप्रीत कौर फूट-फूट कर रोईं, कोचिंग स्टाफ ने संभाला
रोहित शर्मा ने दी बधाई
रोहित शर्मा ने तुरंत रिएक्शन दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली और लिखा, “बहुत अच्छा खेला टीम इंडिया.” रोहित ने 2023 में पुरुष टीम को विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया था. उस बार भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था. करीब दो साल बाद फिर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी.
हरमनप्रीत और जेमिमा ने संभाला मैच
बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल दिखाया. शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति मांधना ने 24 रन बनाए और फिर पवेलियन लौट गईं. हरमनप्रीत और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे भारत जीत के करीब पहुंच गया. कप्तान 88 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुईं. जेमिमा ने एक छोर संभाले रखा. वे 134 गेंदों पर 127 रन बनाकर नाबाद रहीं. दीप्ती शर्मा और ऋचा घोष के साथ उन्होंने जरूरी साझेदारियां कीं. ऋचा के आउट होने के बाद अमनजोत कौर ने 8 गेंदों पर 15 रन ठोके.
जेमिमा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
जेमिमा को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, “मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं थी. बस भारत के लिए मैच जीतना था. हम पहले कई बार मुश्किल हालात में हार जाते थे. मैं बस मैदान पर रहकर टीम को जीत तक ले जाना चाहती थी. आज मेरा अर्धशतक या शतक मायने नहीं रखता. आज सिर्फ भारत की जीत मायने रखती थी.”
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
बता दें कि, अब फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. मैच रविवार को नवी मुंबई में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
ADVERTISEMENT










