लक्ष्य सेन ने 39 मिनट में की जापान मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में एंट्री, अब वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला, प्रणॉय का सफर खत्म

लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

लक्ष्य सेन ने 39 मिनट में जीत दर्ज की.

लक्ष्य का अब सामना लोह कीन यू से होगा.

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कुमामोतो मास्टर्स जापान बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार को सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि दूसरी तरफ एचएस प्रणॉय का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया. प्रणॉय को 46 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में डेनमार्क के रासमस गेम्के के हाथों 18-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

Asia Cup Rising Stars: स्क्वॉड से लेकर स्ट्रीमिंग तक,जानें हर एक डिटेल्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 21-13, 21-11 से हराया. उन्होंने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा. भारतीय खलिाड़ी ने सिंगापुर के स्टार को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. अब दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू से होगा. 

लक्ष्य ने नहीं दिया कोई मौका 

प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने पहले गेम में 8-5 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद तेह ने कुछ देर के लिए 10-9 की मामूली बढ़त हासिल कर ली, लेकिन ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी ने फिर बढ़त बना ली.दोनों खिलाड़ियों के बीच 14-13 के स्कोर तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सात अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर दिया. लक्ष्य ने दूसरे गेम में शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया और जल्द ही 5-0 की बढ़त बना ली. उन्होंने इंटरवल तक 11-3 की बढ़त बनाकर अपने प्रतिद्वंदी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखी और आसानी से मैच जीता. 

लक्ष्य का सफर 

इससे पहले लक्ष्य ने कोकी वतानबे को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. लक्ष्य ने जापान के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी सिर्फ 39 मिनट में 21-12 21-16 से हराया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share