आईपीएल 2026 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बड़ा कदम उठाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2018 के फाइनल में शतक जड़ने वाले शेन वाट्सन को अब केकेआर की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाट्सन अब केकेआर के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
शेन वाट्सन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
शेन वाट्सन इससे पहले रिकी पोंटिंग जब दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे तो उनके साथ कोचिंग का काम कर रहे थे. अब वाट्सन दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीन बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर की टीम के लिए असिस्टेंट कोच का रोल निभाते नजर आएंगे. केकेआर के हेड कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर वाट्सन टीम को आईपीएल का चौथा खिताब दिलाने का प्रयास करते नजर आएंगे.
केकेआर ने अभी तक नहीं जारी की लिस्ट
वहीं केकेआर की टीम ने अभी तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी नहीं की है. जबकि केकेआर की टीम से किसी खिलाड़ी को ट्रेड करने की मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने नहीं आई है. आईपीएल 2026 सीजन के लिए लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर रखी गई है.
केकेआर के सपोर्ट स्टाफ मे कौन-कौन ?
केकेआर के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो अभिषेक नायर हेड कोच का रोल निभाएंगे तो उनके साथ शेन वाट्सन अब असिस्टेंट कोच का रोल निभाते नजर आएंगे. जबकि ड्वेन ब्रावो टीम के मेंटोर के रूप में काम करते रहेंगे.
शेन वाट्सन कब-कब जीते आईपीएल ?
44 साल के शेन वाट्सन ने राजस्थान के लिए साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता. इसके बाद साल 2013 मे चेन्नई के लिए फाइनल मैच में 117 रन की पारी खेलकर सीएसके को चैंपियन बनाया था. इस तरह साल 2008 से लेकर साल 2021 तक आईपीएल खेलने वाले वाट्सन ने 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट चटकाए. जिससे वाट्सन का अनुभव केकेआर के काफी काम आने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
शमी के टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने पर कप्तान गिल ने बताई अंदर की बात, कहा - हमारे सेलेक्टर्स ही...
ADVERTISEMENT










