अश्विन ने अनजाने में मुंबई इंडियंस के ट्रेड प्लान का किया खुलासा! कहा - वो लोग LSG से एक खिलाड़ी...

आईपीएल 2026 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस को लेकर अश्विन ने बताया कि उनकी टीम ने सीक्रेट तरीके से दीपक चाहर की जगह शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस की टीम

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस सीक्रेट ट्रेड आया सामने

मुंबई इंडियंस का प्लान अश्विन ने बताया

आईपीएल 2026 सीजन के लिए ट्रेड की चर्चा चारों तरफ जारी है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच ट्रेड को लेकर जहां तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अनजाने में मुंबई इंडियंस के सीक्रेट ट्रेड का खुलासा कर दिया. अश्विन का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम शार्दूल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड कर सकती है.

मुंबई इंडियंस का क्या है सीक्रेट रेड प्लान ?

मुंबई इंडियंस के सीक्रेट ट्रेड प्लान का जिक्र करते हुए अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

मुझे नहीं लगता है कि मुंबई इंडियंस से कोई रिलीज होने वाला है. क्या वो अक्सर इंजरी से घिरे रहने वाले दीपक चाहर को टीम में रखना चाहेंगे. उन्होंने दीपक की जगह शार्दूल ठाकुर को एलएसजी से ट्रेड करके टीम में शामिल कर लिया है.

शार्दूल की जगह कौन होगा बाहर ?

अश्विन के इसी बयान से साफ है कि शार्दूल ठाकुर अगले सीजन मुंबई इंडियंस से खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि आईपीएल ट्रेड के जरिये वो एलएसजी से मुंबई की टीम में आ सकते हैं. जबकि मुंबई की टीम उनकी जगह दीपक चाहर को लखनऊ को दे सकती है. दीपक चाहर ने बीते सीजन मुंबई के लिए 14 मैच खेले और उनके नाम 11 विकेट रहे थे.

शार्दूल ठाकुर क्या मुंबई के लिए खेल चुके हैं ?

वहीं तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी धमाल मचाने में माहिर शार्दूल ठाकुर को मुंबई अपनी टीम में शामिल कर सकती है. शार्दूल को पिछले सीजन लखनऊ ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौरपर शामिल किया था. शार्दूल ने 10 मैच में 13 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेड की जानकारी सच होती है तो फिर वो पहली बार अपने घरेलू शहर मुंबई की टीम से आईपीएल खेलते नजर आएंगे.

शार्दूल किसके-किसके लिए आईपीएल खेल चुके हैं ?

शार्दूल ठाकुर अभी तक आईपीएल में 105 मैच खेलकर 107 विकेट ले चुके हैं. वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

 

जुरेल खेलेंगे कोलकाता टेस्ट, कोच ने लगाई मुहर, बताया किसे करेंगे रिप्लेस

भारत के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए क्यों है WTC फाइनल जितनी बड़ी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share