शाहरुख खान के चलते आंद्रे रसेल IPL से हुए रिटायर, केकेआर के सीईओ का बड़ा खुलासा

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि,आंद्रे रसेल ने आईपीएल से रिटायर होने का मन बना लिया था. ऐसे में शाहरुख ने इसपर मुहर लगाई. और अंत में वो हमारे साथ पावर कोच के तौर पर जुड़े.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते आंद्रे रसेल

Story Highlights:

आंद्रे रसेल ने शाहरुक के चलते रिटायरमेंट ली

रसेल ने रिटायर होने का मन बना लिया था

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने आंद्रे रसेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. केकेआर ने रसेल को आईपीएल 2026 नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. इसका मकसद था उन्हें आईपीएल से रिटायर कराना और फिर रिटायरमेंट के बाद केकेआर से जोड़ना. रसेल ने केकेआर को 12 सीजन दिया. कई लोगों को लग रहा था कि कोलकाता की टीम उन्हें नीलामी में वापस खरीदेगी. लेकिन इसके तुरंत बाद रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

SA के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के लिए बेताब टीम इंडिया, कोच ने बताया क्या है चैलेंज

रसेल ने इसके बाद कहा कि, दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में हिस्सा लेना अक्सर मानसिक और फिजिकल तनाव पैदा करता है. वहीं पूरे सीजन टॉप प्रदर्शन करना भी एक चैलेंज होता है. यही कारण है कि वो आईपीएल से हटने का फैसला ले रहे हैं.

मैसूर ने क्या कहा?

अब ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में वेंकी मैसूर ने कहा कि, मैं देख रहा था कि रसेल बार बार दिक्कतें बता रहे थे. ऐसे में मैंने शाहरुख से बात की. ये शाहरुख का ही कहना था. क्योंकि एक खिलाड़ी के दिमाग में अक्सर ये चलता है कि रिटायरमेंट के बाद वो क्या करेगा. लेकिन शायद रसेल इतना नहीं सोच रहे होंगे. वो प्रोफेशनल हैं. एथलीट्स को लगता है कि वो अभी भी बेहतर हैं और रसेल शानदार हैं. वो तगड़े खिलाड़ी हैं और अलग अलग लीग्स खेलते हैं.

रसेल ने मान ली थी बात

केकेआर के सीईओ ने आगे कहा कि, रसेल ने बात मान ली थी. और रिटायरमेंट के बाद वो दिमाग से काफी ज्यादा फ्री लग रहे थे. वो एक शानदार फील्डर हैं, बैटर हैं और उनमें अभी भी ताकत है. मैसूर ने आगे कहा कि, अंत में मैंने हंसते हुए रसेल से पूछा कि अब क्या ड्रे? आप क्या करोगे? पावर कोच बनोगे?

मैसूर ने आगे कहा कि, सभी उन्हें पावर कोच कह रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें ये पसंद है. हम बेहद ज्यादा खुश थे. वो भी खुश हैं. उन्होंने इसे मान लिया है.

IND vs SA: वाइजैग में कैसा होगा मौसम और पिच से किसे मिलेगी मदद, जानें सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share