Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी, शेयर की तस्वीरें

भारत के सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. नीरज ने शादी की तीन तस्वीरें पोस्ट की जिनमें वे पत्नी के साथ दिख रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीरज चोपड़ा ने शादी की.

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी है.

नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

नीरज चोपड़ा भारत के सबसे सफल एथलीट हैं.

भारत के सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. नीरज ने शादी की तीन तस्वीरें पोस्ट की जिनमें वे पत्नी के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने शादी की तस्वीरों के साथ लिखा है, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. इस पल तक पहुंचने के लिए मिली दुआओं के लिए सबका आभार. प्यार से बंधे, इसके बाद हमेशा खुशी की तरफ.' नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है. जानकारी के अनुसार, वह अमेरिका में स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही है. नीरज की शादी हरियाणा में हुई है.

नीरज चोपड़ा काफी गुपचुप तरीके से शादी की. समझा जाता है कि इसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे. नीरज भारत के सबसे सफल एथलीट हैं जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. इसके अलावा डायमंड लीग, एशियन गेम्स गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड शामिल हैं. नीरज ने इनके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड और सिल्वर जीत रखा है. वे अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और छह सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं.

नीरज चोपड़ा ने अंडर 20 से शुरू किया इतिहास रचना

 

हरियाणा से आने वाले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीता था. इसके जरिए वह जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. इसके बाद 2023 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीता. 2020 से लेकर अभी तक वह लगातार 24 बार पोडियम में रहे हैं. नीरज 2016 में अंडर 20 चैंपियनशिप जीतकर सबसे पहले सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता था. यह कीर्तिमान आज भी बरकरार है. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर जीता था. वे पूरी तरह से फिट नहीं थे इसके बाद भी उन्होंने भारत को मेडल दिलाया था. वे काफी समय से ग्रोइन इंजरी से परेशान थे. लेकिन अभी उन्होंने सर्जरी नहीं कराई है. नीरज आखिरी बार सितंबर 2024 में खेले थे और आखिरी बार डायमंड लीग फाइनल में खेले थे. यहां पर वे 0.01 मीटर से गोल्ड से दूर रह गए थे.
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share