RCB vs SRH : रजत पाटीदार नहीं बल्कि ये धुरंधर बीच सीजन बना RCB का कप्तान, जानें कौन जीता टॉस और दोनों टीमों की Playing XI

RCB vs SRH : आईपीएल 2025 सीजन का 65वां मुकाबला आरसीबी और हैदराबाद के बीच होना है, जिसमें रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा कप्तानी करने आए और टॉस जीतकर गेंदबाज चुनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SRH's Pat Cummins (L) and RCB's Rajat Patidar in frame

पैट कमिंस और रजत पाटीदार

Story Highlights:

RCB vs SRH : आरसीबी ने जीता टॉस

RCB vs SRH : जितेश शर्मा बने आरसीबी के कप्तान

आईपीएल 2025 सीजन का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना मैदान में खेला जाना है. जिसमें आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. रजत पाटीदार मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर खेलते नजर आएंगे. वहीं हैदराबाद की टीम में तीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. जबकि आरसीबी की टीम से मयंक यादव भी पहली बार इस सीजन आईपीएल मैच खेलते नजर आएंगे 


टॉप-2 में रहना चाहेगी आरसीबी 


आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अब रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु की टीम बाकी दो मुकाबले जीतकर टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. वहीं आरसीबी के अलावा हैदराबाद की बात करें तो उनके लिए आईपीएल सीजन समाप्त हो चुका है. जबकि उसके लीग स्टेज के दो मैच बाकी है. हैदराबाद की टीम 12 में अभी तक सिर्फ चार मैच ही जीत सकी है. 

आरसीबी का पलड़ा भारी 


आईपीएल इतिहास में आरसीबी और हैदराबाद के बीच अभी तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो हैदराबाद के नाम इनके सामने 13 जीत दर्ज है. लेकिन वर्तमान फॉर्म के हिसाब से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन :- फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा.

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन :-  अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share