RCB को तगड़ा झटका, IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज, जानें क्या है मामला ?

आईपीएल 2025 सीजन के बीच में आरसीबी की टीम को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है और उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Phil Salt (R) and Virat Kohli of Royal Challengers Bengaluru run between the wickets during the 2025 IPL match between Rajasthan Royals and Royal Challengers Bengaluru

फिल साल्ट और विराट कोहली

Story Highlights:

फिल साल्ट छोड़ सकते हैं आईपीएल

आरसीबी की बढ़ी टेंशन

आईपीएल 2025 सीजन के बीच में आरसीबी की टीम को जोश हेजलवुड के आने की रिपोर्ट से जहां राहत मिली. वहीं अब उनकी टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट 29 मई से शुरू होने वाले प्लेऑफ मुकाबले से पहले अपने घर वापस जा सकते हैं. जिसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है.साल्ट पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे थे लेकिन जब फिट हुए तो उनको अब घर जाना पड़ सकता है. 

फिल साल्ट को क्या हुआ ?

ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार आरसीबी के धाकड़ ओपनर फिल साल्ट आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ के मुकाबले मिस कर सकते हैं. क्योंकि उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एबी मैकलावेन को जल्द ही बच्चा होने वाला है. इसके चलते वह जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. यही कारण है कि आरसीबी टीम को उनके जाने से तगड़ा झटका लग सकता है. 

फिल साल्ट की जगह कौन खेल रहा था ?

फिल साल्ट की बात करें तो इस सीजन वह शानदार फॉर्म में बैटिंग कर रहे थे लेकिन आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने हैदराबाद के सामने होने वाले मुकाबले से ठीक पहले उनके फिट होने की अपडेट दे दी है. साल्ट अभी तक आरसीबी के लिए नौ मैचों में 239 रन बना चुके हैं. उनके टीम में नहीं होने से अभी तक आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका जेकब बेथल निभा रहे थे. आरसीबी की टीम अगर टॉप-2 फिनिश करती है तो 29 मई को क्वालीफायर-1 का मुकाबला खेलती हुई नजर आ सकती है. हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी की टीम अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला लखनऊ के सामने 27 मई को खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share