क्रिकेट में 8 दिसंबर को भारत को लगातार तीन बड़ी हार का सामना करना पड़ा. जिसे देखे भारतीय फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई, सुबह रोहित शर्मा की टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हारी, दोपहर में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में हारी और शाम को भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश के हारकर एशिया कप का खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया. तीन दिल तोड़ने वाली हार के बाद शाम को चेस में डी गुकेश ने पूरे देश को झूमने का मौका दे दिया.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में उन्होंने डिंग लिरेन के खिलाफ 11वीं बाजी जीतकर इस मुकाबले में एक अंक ही अहम बढ़त हासिल कर ली है. लगातार सात बाजी ड्रॉ खेलने के बाद गुकेश ने जीत हासिल की और इस बाजी को जीतने के साथ ही वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के और करीब पहुंच गए हैं. इस जीत के साथ ही उनके कुल 6 पॉइंट हो गए हैं और चीन के लिरेन के पांच अंक है. लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए गुकेश को अब डेढ़ पॉइंट और चाहिए. जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 पॉइंट हासिल करेगा, वो चैंपियन बन जाएगा और गुकेश इसके काफी करीब पहुंच गए हैं.
.
तीन बाजी का खेल बाकी
14 बाजी की इस सीरीज में अब उन्हें तीन बाजी और खेलनी है. अगर तीनों बाजी ड्रॉ भी होती है तो गुकेश दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे. इससे पहले गुकेश की शुरुआत चैंपियनशिप में खराब हुई थी. वो पहली बाजी हार गए थे. दूसरी बाजी उन्होंने ड्रॉ खेली और तीसरी बाजी जीतकर गुकेश में वापसी की और इसके बाद तो उन्होंने लिरेन को अभी तक एक भी बाजी जीतने का मौका नहीं दिया.
गुकेश और लिरेन दोनों पर समय का दबाव था. चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की, जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की. गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है.
ये भी पढ़ें
एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...
पृथ्वी शॉ के मददगार का IPL Auction में अनसॉल्ड रहने के बाद बड़ा दावा, कहा- दौलत-शोहरत ने उसे...