Zagreb Open: अमन सहरावत के बाद विक्‍की चाहर से मेडल की उम्‍मीद, सुमित की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म

स्‍टार भारतीय पहलवान अमन सहरावत जगरेब ओपन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट में गोल्‍ड जीतने में सफल रहे. उनके बाद अब विक्‍की चाहर मेडल के लिए टकराएंगे.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विक्‍की चाहर को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा

विक्‍की चाहर को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा

Highlights:

ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए लड़ेंगे विक्‍की चाहर

सेमीफाइनल में मिली थी हार

युवा भारतीय पहलवान अमन सहरावत‍ (Aman Sehrawat) ने बीते दिन जगरेब ओपन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था. अब विक्‍की चाहर से पूरे देश को मेडल की उम्‍मीद है. चाहर मैंस 97 किग्रा वेट कैटेगरी में ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए टकराएंगे. वहीं 125 किग्रा वेट कैटेगरी में सुमित की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई है.

 

20 साल के विक्‍की को सेमीफाइनल में ईरान के हामिद से 10-0 से हार मिली थी, मगर रेपेचेज में उनका सामना यूएसए के व्हिटमैन ट्रम्बल से होगा. विक्‍की ने क्‍वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के मामुका को 50 से और प्री क्‍वार्टर फाइनल में उक्रेन के पहलवान को 6-2 से हराया था.  

 

सुमित की आखिरी उम्‍मीद खत्‍म 

सुमित की बात करें तो उन्‍हें कनाडा के पहलवान अमरवीर के हाथों प्री क्‍वार्टर फाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद उनकी गोल्‍ड की उम्‍मीद तो पूरी तरह से खत्‍म हो गई थी, इसके बावजूद मेडल की उम्‍मीद बची थी, मगर कनाडा के अमरवीर को क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे सुमित के हाथ से रेपचेज का मौका भी निकल गया.

 

 युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बैन से खेल रहे हैं भारतीय पहलवान

अमन सहरावत ने बीते दिन चीन के स्‍टार पहलवान वान्हाओ जोउ को 10- 0 से हराकर खिताब जीता था. सहरावत ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की थी.  इस टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बैनर में खेल रहे है, क्योंकि समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था. इस टूर्नामेंट में  एशियन गेम्‍स के सिल्‍वर और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट दीपक पूनिया 86 किग्रा वेट कैटेगरी में पदक की दौड़ में जगह नहीं बना सके. वह पहले दौर में कजाखस्तान के अजमत दौलतबेकोव से हार गए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share