World Athletics Championships 2025: फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हाई जंपर ने किया करियर का बेस्‍ट प्रदर्शन, जानें किस पोजीशन पर रहे सर्वेश कुशारे

प्याज किसान के बेटे सर्वेश कुशारे ने 2.28 मीटर की छलांग लगाकर 2.27 मीटर के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सर्वेश कुशारे

Story Highlights:

सर्वेश कुशारे ने 2.28 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

वह वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में छठे स्‍थान पर रहे.

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के मेडल राउंड के लिए क्‍वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हाई जंपर सर्वेश कुशारे करियर का सर्वश्रेष्‍इ प्रदर्शन करते हुए छठे स्‍थान रहे. दो दिन पहले सर्वेश इस चैंपियनशिप के मेडल राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय हाई जंपर बने थे और अब फाइनल में 30 साल के सर्वेश ने 2.28 मीटर का अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में नासिक के एक गांव के प्याज किसान के बेटे कुशारे ने तीसरे प्रयास में 2.28 मीटर की छलांग लगाकर 2.27 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर लिया, जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था.

पाकिस्तान ने अगर एशिया कप से लिया नाम वापस तो PCB को होगा 454 करोड़ का नुकसान, दो नावों पर सवार मोहसिन नकवी

2023 एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले कुशारे ने अपने पहले प्रयास में 2.20 मीटर की ऊंचाई पार की और फिर 2.24 मीटर की अगली ऊंचाई पार करने के लिए उन्हें दो बार छलांग लगानी पड़ी.जब बार को 2.28 मीटर तक बढ़ाया गया, तो कुशारे दो बार असफल रहे, लेकिन उनका तीसरा प्रयास सफल रहा. 2.31 मीटर उनकी रीच से बाहर रहा. वह उस बाधा को पार करने में असफल रहे, जिससे वह 2018 में तेजस्विनी शंकर के बनाए 2.29 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गए.

न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी ने जीता खिताब

न्यूजीलैंड के हामिश केर ने 2.36 मीटर के प्रदर्शन के साथ गोल्‍ड मेडल जीता. उनका यह प्रयास मौजूदा सत्र में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. कोरिया के सेंगह्योक वू 2.34 मीटर के सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक गणराज्य के यान स्टेफेला ने 2.31 मीटर के प्रयास तीसरा स्थान हासिल किया.

पेरिस ओलिंपिक खेल चुके कुशारे विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले ऊंची कूद के खिलाड़ी हैं. वह 2022 एशियाई खेलों में पदक से मामूली अंतर से चूककर चौथे स्थान पर रहे थे. बुडापेस्ट में 2023 विश्व चैम्पियनशिप में वह क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में 11वें और 33 प्रतियोगियों में कुल 20वें स्थान पर रहे थे.

AFG vs BAN: बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्‍तान के खिलाफ चुनी बैटिंग, करो या मरो मैच में किए चार बड़े बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share