World Championships: सर्वेश कुशारे ने रचा इतिहास, हाई जंप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

World Championships: सर्वेश कुशारे क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में 2.25 मीटर छलांग के साथ संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर रहे. लेकिन यह जंप फाइनल में ले जाने के लिए काफी रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sarvesh kushare

Story Highlights:

सर्वेश कुशारे ओलिंपिक में जाने वाले पहले भारतीय हाई जंपर थे.

सर्वेश कुशारे महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले हैं.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सर्वेश अनिल कुशारे ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टोक्यो में खेले जा रहे टूर्नामेंट में हाई जंप के फाइनल में जगह बनाई. सर्वेश कुशारे पहले भारतीय हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हाई जंप के फाइनल में पहुंचे हैं. वहीं पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में गुलवीर सिंह ने निराश किया. वह 16वें नंबर पर रहे. अब वह 5000 मीटर रेस में 19 सितंबर को हिस्सा लेंगे.

वर्ल्‍ड रेसलिंग चैंपियनशिप से वजन के चलते ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत डिस्क्वालीफाई, कोच ने दी सफाई, बताया कब, क्या हुआ

30 साल के कुशारे क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में 2.25 मीटर छलांग के साथ संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर रहे. दोनों ग्रुप की रैंकिंग में वह नौवें पायदान पर थे. जिन एथलीट ने 2.30 मीटर का क्वालिफाइंग मार्क पार्क किया या सबसे बेहतर 12 हाई जंपर्स को फाइनल में जगह मिली. फाइनल 16 सितंबर को होगा. कुशारे का पर्सनल बेस्ट 2.27 मीटर है. यह कमाल उन्होंने 2022 में किया था. इस सीजन उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2.26 मीटर का है. उन्होंने 2023 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. इस सीजन अभी तक उन्होंने लगातार कमाल किया है. पिछले 10 इवेंट में केवल एक ही बार उनकी छलांग 2.19 मीटर से नीचे रही है.

सर्वेश ने ओलिंपिक खेलकर रचा था इतिहास

 

सर्वेश महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं. वह शुरू में चारे की बनी मैट्स के सहारे जंप किया करते थे. इसके बाद वह पहले भारतीय बने जिन्होंने हाई जंप में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया और 2024 पेरिस ओलिंपिक में खेले थे. हालांकि वह क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं जा सके थे.

गुलवीर सिंह ने किया निराश

 

पुरुषों की 10 मीटर रेस में गुलवीर आखिरी दो राउंड तक टॉप 10 रनर में शामिल थे लेकिन आखिर में पिछड़ गए. 27 साल के इस एथलीट ने 29.13.33 मिनट में रेस पूरी की. उनका पर्सनल बेस्ट 27:00.22 मिनट का है जो मार्च 2025 में आया था. 10 हजार मीटर रेस गुलवीर की मजबूती नहीं है जबकि इस इवेंट में उनके नाम नेशनल रिकॉर्ड है. उन्हें कई दूसरे एथलीट के हटने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला.

कौन है वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली मीनाक्षी हुड्डा? पिता चलाते हैं ऑटो, कोच ने उठाया डाइट और किट का खर्चा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share