HONG KONG OPEN : भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हांगकांग ओपन के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सात्विक साईराजरंकि रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के बाद लक्ष्य सेन भी खिताब नहीं जीत सके. जिससे भारत को टूर्नामेंट में एक दिन के भीतर ही दोहरा झटका लगा और उसके खिलाड़ी फाइनल में हार गए. लक्ष्य सेन को मेंस सिंगल्स के हांगकांग ओपन के फाइनल मुकाबले में चीन के ली शि फेन के खिलाफ सीधे गेमों में 15-21, 12-21 से बुरी हार मिली. जिसके चलते लक्ष्य सेन खिताब जीतने से चूक गये.
ADVERTISEMENT
नवंबर के बाद कोई फाइनल खेलने उतरे लक्ष्य सेन
2024 पेरिस ओलिंपिक में मेडल नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले 23 साल के लक्ष्य सेन पिछले साल नवंबर के बाद किसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरे. इससे पहले उन्होंने सैय्यद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट का फाइनल खेला था. लक्ष्य सेन जब बड़े मुकाबले में खेलने उतरे तो वह खुलकर नहीं खेल सके. सेन एक समय पहले गेम में 10-10 से बराबरी पर चल रहे थे. लेकिन इसके बाद शि फेन ने जलवा दिखाया और लक्ष्य जहां सिर्फ पांच अंक ले सके तो चीनी खिलाड़ी ने 11 अंक लेकर 21-15 से गेम जीत लिया.
चीन ने टूर्नामेंट में किया क्लीन स्वीप
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले चार अंक हासिल कर लिए थे. लेकिन इसके बाद शि फेन ने वापसी की और फिर लगातार कई अंक बटोरते हुए सेन को गेम में पीछे खदेड़ दिया. जिससे वर्ल्ड नंबर - 4 ने दूसरे गेम को 21-12 से अपने नाम करते हुए हांगकांग ओपन का खिताब जीत लिया. इस तरह चीन के खिलाड़ियों ने हांगकांग ओपन में क्लीन स्वीप किया और मेंस सिंगल्स, वीमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वीमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स सभी में टाइटल जीता. जिससे चीन के कुल सात खिलाड़ियों की टीम के सभी प्लेयर्स चैंपियन बनकर घर वापसी करेंगे. वहीं भारत के लक्ष्य सेन और रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को सेमीफाइनल से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
'इन दो खिलाड़ियों से पहले श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए', सौरव गांगुली का बोल्ड बयान, कहा- IPL कप्तान को आपने बाहर कर दिया
IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के इन पांच खिलाड़ियों का नाम सुन कांपता है पाकिस्तान, पड़ोसी देश को अकेले धूल चटा सकते हैं ये धुरंधर
ADVERTISEMENT