HONG KONG OPEN : भारत के स्टार शटलर और पेरिस ओलिंपिक में मेडल से चूकने वाले लक्ष्य सेन ने धमाल कर दिया. लक्ष्य सेन ने हांग कांग ओपन में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में कदम रखा. वहीं दूसरी तरफ भारत की मेंस डबल्स वाली स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य सेन ने भारतीय खिलाड़ी को ही हराया
भारत के लक्ष्य सेन ने हांग कांग ओपन के क्वार्टरफाइनल में हमवतन आयुष को एक घंटे और छह मिनट तक चलने वाले मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-13 से हराकर बाहर कर दिया. आयुष का सफर जहां समाप्त हो गया. वहीं लक्ष्य सेन का सामना सेमीफाइनल में अब तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन और इंडोनेशिया के अल्वी फरहान के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.
रेड्डी-शेट्टी का धमाल
लक्ष्य सेन की जीत से पहले दुनिया की स्टार मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक और चिराग ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों की जोड़ी ने 64 मिनट तक चले मुकाबले में आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया. सात्विक और चिराग ने गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी. अब ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार के बाद 5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले हांग कांग ओपन के खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का विस्फोटक बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स का ध्यान...
ADVERTISEMENT