World Boxing Championship : नूपुर, जैस्मिन और पूजा रानी के दमदार मुक्कों से भारत के तीन मेडल पक्के, निकहत जरीन को मिली बुरी हार

World Boxing Championship : नूपुर, जैस्मिन और पूजा रानी ने जीते मेडल तो निकहत जरीन को क्वार्टरफाइनल में मिली हार.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Indian boxing team and medal winner Nupur beside them

भारतीय बॉक्सिंग टीम और उसके बगल में मेडल जीतने वाली नुपुर

Story Highlights:

World Boxing Championship : वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के तीन मेडल पक्के

World Boxing Championship : निकहत जरीन को मिली हार

World Boxing Championship : इंग्लैंड के लीवरपूल में जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला मुक्केबाजों ने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन मेडल पक्के कर लिए हैं. जबकि स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन को हालांकि तुर्की की बॉक्सर से हार मिली तो वह बिना पदक घर वापस आयेंगी. भारत के लिए नूपुर श्योराण (+80 किग्रा), जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) ने सेमीफाइनल में एंट्री करके कांस्य पदक पक्के कर दिए हैं. इसके चलते भारत अब कम से कम तीन मेडल लेकर जरूर वापस आयेगा.

निकहत को मिली हार

भारत की स्टार मुक्केबाजों में से एक निकहत जरीन की बात करें तो उनको क्वार्टरफाइनल में तुर्की की बुसे नाज काकिरोग्लु के खिलाफ 0-5 से बुरी हार झेलनी पड़ी. निकहत को यूनानिमस डिसीजन के चलते शिकस्त मिली और उनका सफर यहीं पर समाप्त हो गया. अब दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत बिना मेडल के वापस लौटेंगी.

जैस्मिन का जलवा

वहीं भारत के अन्य मुक्केबाज जैस्मिन लैम्बोरिया ने उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हार का स्वाद चखाया. जैस्मिन लैम्बोरिया ने एक बार पंच बरसाने शुरू किये तो वह जीत के बाद ही रुकी. लैम्बोरिया ने उज्बेकिस्तान की खुमोराबोनु मामाजोनोवा को हराकर उन्हें बाहर कर दिया. इसके साथ ही सेमीफाइनल में जाने से उनका मेडल पक्का हो गया.

नुपुर ने खानदान की विरासत को आगे बढ़ाया

जैस्मिन के अलावा भारत के पूर्व मुक्केबाज हावा सिंह की पोती नुपुर ने भी कमाल के पंच रिंग में बरसाए. नूपुर ने क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की ओल्टिनॉय सोतिम्बोएवा को 4:1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उनका सामना इस अहम मुकाबले में तुर्की की सेयमा दुझतास से होगा. जबकि पूजा रानी की बात करें तो उन्होंने 80 किग्रा भार वर्ग में ने पोलैंड की एमीलिया कोटेर्स्का को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी. जिसके साथ ही पूजा ने देश के लिए तीसरा मेडल पक्का कर दिया.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल और संजू सैमसन नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड नंबर -1, कहा - वो हमेशा टीम को पहले...

अभिषेक शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बैटर, रोहित- जायसवाल की लिस्ट में शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share