ADVERTISEMENT
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पवन बर्तवाल ने भारत की धमाकेदार शुरुआत करा दी है. पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे पवन बर्तवाल ने गुरुवार को पुरुषों के 55 किग्रा वेट कैटेगरी के पहले दौर में ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे पर जीत हासिल की. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. कांटे की इस टक्कर में विभाजित फैसले से पवन की जीत के साथ भारत के अभियान की शुरुआत हुई. भारत के युवा मुक्केबाज ने अपने पहले ही मुकाबले में पेरिस ओलिंपियन और 2023 पैन अमेरिकन खेलों के रजत पदक विजेता को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से धूल चटकार चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखाया.
'मुझ पर बाद में मुकदमा करना', ललित मोदी का बड़ा खुलासा, कहा- IPL शुरू होने से पहले मैंने हर नियम तोड़ा
भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में 3-2 से शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में ब्राजील के अनुभवी मुक्केबाज ने करारा जवाब देते हुए वापसी की पूरी कोशिश की और पवन बर्तवाल पर ताकतवर मुक्कों की झड़ी लगाकर इसे अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड के बाद दोनों बराबरी पर थे, मगर बर्तवाल ने निर्णायक राउंड में अपना शिकंजा कसा और ब्राजील के स्टार को दवाब बनाने का कोई मौका ना देते हुए जीत पक्की कर ली.
इनसे भी जीत की उम्मीद
पवन के अलावा अब 54 किग्रा वेट कैटेगरी में साक्षी, 70 किग्रा वेट कैटेगरी में सनामाचा चानू और 90 किग्रा वेट कैटेगरी में हर्ष चौधरी (90 किग्रा) दिन में जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने की उम्मीद है. भारत के पदक के दावेदार मुक्केबाज हितेश गुलिया (70 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), दो बार की चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) को अच्छा ड्रॉ मिला है जिससे ये शुरुआती दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वियों के सामने नहीं होंगे. गुलिया, जामवाल और लवलीना को शुरुआती दौर में बाई मिली है, जबकि निकहत का सामना अमेरिका की जेनिफर लोजाना से होगा.
मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), नुपुर श्योराण (80+ किग्रा), जादूमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और जुगनू अहलावत (85 किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है.
दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा के वो रिकॉर्ड्स जिन्हें हर फैन करेगा याद
ADVERTISEMENT