BWF World Championship : पीवी सिंधू ने प्री-क्वार्टरफाइनल में रखा कदम तो रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने भी मचाया धमाल

BWF World Championship : सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपने अटैकिंग खेल से दबदबा बनाए रखा. इन दोनों ने बैककोर्ट से शानदार स्मैश लगाकर धमाल मचा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

PV Sindhu

पीवी सिंधू

Story Highlights:

BWF World Championship : वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधू का कमाल

BWF World Championship : सिंधू ने प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

BWF World Championship : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का विजयी अभियान जारी है. सिंधू ने 42 मिनट में दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 21-19, 21-15 से सीधे गेम में हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. जबकि दूसरी तरह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की धमाकेदार जोड़ी ने भी मेंस डबल्स में चीनी ताइपे के यांग पो हान और लियू कुआंग हेंग को मात दी.

सिंधु ने पिछड़ने के बाद की वापसी

पीवी सिंधू की बात करें तो मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन के खिलाफ मुकाबले में एक समय वह 12-18 से पीछे चल रहीं थी. लेकिन इसके बाद सिंधू ने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया और लेत्शाना को वापसी का मौका नहीं दिया. जिससे सिंधू ने 21-19, 21-15 से मैच को अपने नाम कर लिया. अब उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झि यि से होगा.

सात्विक और चिराग का दबदबा

वहीं मेंस डबल्स की बात करें तो सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपने अटैकिंग खेल से दबदबा बनाए रखा. इन दोनों ने बैककोर्ट से कुछ शानदार स्मैश लगाये. ज्सिका जवाब चीनी ताइपे के खिलाड़ी नहीं दे सके. लेकिन पहले गेम में चिरगा और सात्विक ने सर्विस में काफी गलतियां की जिसका फायदा चीने ताइपे जोड़ी ने उठाया और एक समय स्कोर 20-20 की बराबरी पर आ गया. लेकिन इसके बाद बिना गलती किये पहले गेम 22-20 से जीता और फिर 21-13 से दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया.

जबकि इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस 16वीं वरीय भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video

मोहम्मद शमी क्या छोड़ देंगे सनराइजर्स हैदराबाद का साथ? कहा - IPL जैसी लीग में मेरे लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share