लक्ष्‍य सेन World Championships 2025 से बाहर, पहले राउंड में दुनिया के नंबर बैडमिंटन खिलाड़ी ने सीधे गेमों में हराया

लक्ष्‍य सेन ने लंबी रैलियों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शी यूकी को उलझाया, मगर अहम समय वह खुद लड़खड़ा गए, जिससे उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शी यूकी के खिलाफ मैच के दौरान लक्ष्‍य सेन

Story Highlights:

लक्ष्‍य सेन ओपनिंग राउंड में हारे.

54 मिनट में लक्ष्‍य वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए.

भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया. मैंस सिंगल के पहले राउंड में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के शी यूकी के खिलाफ वह सीधे गेमों में हार गए. साल 2021 के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट 24 साल के लक्ष्य को 54 मिनट में 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कई ऐतिहासिक जीत का हिस्‍सा रहे सदस्‍य से BCCI ने तोड़ा नाता, 9 साल का सफर भी हुआ खत्‍म

चीन के खिलाड़ी को लंबी रैलियों में उलझाने और आक्रामक खेल दिखाने के बावजूद लक्ष्य अहम लम्हों में लड़खड़ा गए और शी के मजबूत डिफेंस और शानदार फिनिशिंग का तोड़ निकालने में विफल रहे. लक्ष्य पिछले साल अगस्त में ओलिंपिक में दिल तोड़ने वाले चौथे स्थान की यादों को मिटाने की उम्मीद में पेरिस आए थे, लेकिन शी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. शी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने जनवरी 2024 से अब तक अपने सभी नौ फाइनल जीते हैं.

पांच मैच में चौथी जीत

शी की लक्ष्य के खिलाफ पांच मैच में यह चौथी जीत है. मैच की शुरुआत रोमांचक रही. शुरुआत में ही 47 शॉट की रैली में सेन ने ‘लाइन कॉल’ का गलत आकलन करके अंक गंवाया जिससे शी ने 3-2 की बढ़त बनाई. चीन के खिलाड़ी ने इसके बाद दो तेज स्मैश के साथ 10-6 की बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य ने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाकर वापसी करते हुए स्कोर 11-11 कर दिया.

शी ने अपने दमदार स्मैश की बदौलत 14-11 की बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य ने स्कोर 14-16 कर दिया. शी ने 52 शॉट की रैली बाहर मारकर लक्ष्य को अंक दिया. एक समय लक्ष्य मजबूत वापसी करते नजर आ रहे थे, तब शी ने बॉडी स्मैश से पलटवार किया. चीन के खिलाड़ी ने 20-17 के स्कोर पर तीन गेम प्वाइंट हासिल किए और लक्ष्य ने शॉट बाहर मारने पर गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में शुरुआती करीबी रही और एक समय दोनों खिलाड़ी 5-5 से बराबर थे, लेकिन इसके बाद शी ने दबदबा बनाया. चीन के खिलाड़ी ने 414 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्मैश भी लगाया और 14-9 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने स्मैश और नेट पर एक शानदार खेल की बदौलत वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया, लेकिन फिर दो सहज गलतियां करके शी को 19-16 की बढ़त दे दी. लक्ष्य ने नेट पर दो अंक के साथ स्कोर 18-19 किया लेकिन फिर एक शॉट नेट पर और दूसरा बाहर मारकर मैच शी की झोली में डाल दिया.

हनुमा विहारी फिर से टीम बदलने को तैयार, इस राज्य में बनेंगे कप्तान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share