गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर साई किशोर ने बताया कि कैसे उनके कप्तान शुभमन गिल ने अंडर-19 मैच में तमिलनाडु के गेंदबाजों को परेशान किया और 260 रन बनाए. गिल बाद में अंडर-19 विश्व कप खेले और अब वह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं. गिल का कद तब और बढ़ा जब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तान बनाया गया. वहां उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए और भारत को 2-2 से ड्रॉ कराया.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने पर क्या कहा
गिल को समझने में चार साल लग गए: साई किशोर
गिल ने अंडर-19 विश्व कप में अपना टैलेंट दिखाया, जहां पहली बार वर्ल्ड क्रिकेट ने देखा कि इस बैटर के भीतर कंसिस्टेंसी और क्लास है. इस बीच गिल के साथ उन्हीं की आईपीएल टीम में खेलने वाले साई किशोर ने उनको लेकर बड़ा खुलासा किया है. साई किशोर ने बताया कि गिल के भीतर कम उम्र से ही काफी ज्यादा टैलेंट था. किशोर ने स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए कहा, “शुभमन एक अलग टैलेंट हैं. मैं उन्हें 16 साल की उम्र से जानता हूं. अंडर-19 में जब हम उनके खिलाफ खेले, तो उन्होंने पटियाला में 260 रन ठोक दिए. बाद में रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने 270 रन बनाए. सच कहूं तो मुझे उन्हें समझने में चार साल लग गए.”
किशोर ने आगे कहा, “मैं अपने कोच राम कुमार के पास गया और बोला कि ये लड़का मुझे हर जगह मार रहा है, मैं क्या करूं? मुझे अपनी गेंदबाजी की तकनीक बदलनी पड़ी और नई चीजें सीखनी पड़ीं, सिर्फ शुभमन की वजह से.” किशोर ने गिल की कप्तानी की तारीफ की और बताया कि उन्होंने कितनी आसानी से कप्तानी संभाली. उन्होंने कहा, “शुभमन ने कप्तानी को ऐसे अपनाया जैसे मछली पानी में तैरती है. वह पंजाब की कप्तानी भी नहीं कर पाए थे क्योंकि वह हमेशा भारतीय टीम के साथ थे. लेकिन जब भारत को कप्तान की जरूरत पड़ी, शुभमन ने जिम्मेदारी संभाली.”
किशोर ने कहा, “मुझे खुशी है कि वह इतनी कमाल की कप्तानी कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले सालों में वह और बेहतर लीडर बनेंगे.” गिल ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था जहां वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. साथ ही, उन्होंने गुजरात टाइटंस को IPL 2025 में टॉप-4 में पहुंचाया. बता दें कि शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है. गिल को इसी आधार पर एशिया कप में लिया गया है कि जिससे जरूरत पड़ी तो उन्हें भविष्य में भी टी20 कप्तान बनाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT