2025 बना रिटायरमेंट वाला साल, 8 महीने के भीतर इन 18 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

साल 2025 में अब तक 18 क्रिकेटर्स रिटायर हो चुके हैं. 8 महीनों के भीतर पूरन, क्लासेन और पुजारा जैसे दिग्गज मैदान छोड़ चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पूरन, पुजारा और क्लासेन

Story Highlights:

साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से अच्छा साल नहीं रहा

अब तक 18 क्रिकेटर्स रिटायर हो चुके हैं

टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ के बाद दीवार का दर्जा पाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सौराष्ट्र के बैटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में काफी कुछ हासिल किया था. उन्होंने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं. पुजारा की सबसे धांसू पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई जब उन्होंने शरीर पर लगातार गेंद की चोटें खाईं लेकिन फिर वो क्रीज से नहीं हटे. 

दो दिन पहले छोड़ी कैपिटल्स की कोचिंग, अब बना अदाणी की टीम का हेड कोच, इंग्लैंड के धुरंधर की लंबी छलांग

कई दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट

साल 2025 में क्रिकेट से कई खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. पुजारा इस तरह ऐसा करने वाले 18वें क्रिकेटर बने. 8 महीनों में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल को अलविदा कह दिया है. इस साल पहले ही कई बड़े नाम रिटायर हो चुके हैं. इसमें निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. पूरन वेस्टइंडीज को जीत दिलाने के लिए जाने जाते थे. वहीं क्लासेन मैच साउथ अफ्रीका के लिए पलटने के लिए.

कुछ और नाम की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल, बांग्लादेश के तमिम इकबाल, भारत के तेज गेंदबाज वरुण एरोन, अफगानिस्तान के शपूर जादरान, भारत के ऋद्धिमान साहा, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, भारत के पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम शामिल है.

रोहित- विराट हो चुके हैं रिटायर

बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली पहले ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं. टीम इंडिया के इंग्लैंड जाने से ठीक पहले ही दोनों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इस तरह सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई.

वनडे से रिटायर होने वाले क्रिकेटर

कई क्रिकेटर्स ने इस साल वनडे क्रिकेट भी छोड़ा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है. इसके अलावा बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साल में अभी 4 महीने और बाकी हैं और कहा जा रहा है कि कई और क्रिकेटर्स भी मैदान से बाहर जा सकते हैं.

राहुल द्रविड़ इन दो मैचों का बदलना चाहते हैं रिजल्ट, कहा- बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 वाला मैच नहीं बल्कि ये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share