दो दिन पहले छोड़ी कैपिटल्स की कोचिंग, अब बना अदाणी की टीम का हेड कोच, इंग्लैंड के धुरंधर की लंबी छलांग

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रीटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. तब सौरव गांगुली को यह जिम्मेदारी दी गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

राशिद खान के साथ जोनाथन ट्रॉट

राशिद खान के साथ जोनाथन ट्रॉट

Story Highlights:

आईएलटी20 की टीम गल्फ जायंट्स ने एक बार 2023 में खिताब जीता है.

गल्फ जायंट्स ने आगामी सीजन से पहले शेन बॉन्ड को बॉलिंग कोच बनाया.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम गल्फ जायंट्स के हेड कोच बन गए. उन्होंने दो दिन पहले ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रीटोरिया कैपिटल्स की कोचिंग छोड़ी थी. अब वहां यह जिम्मेदारी सौरव गांगुली के पास है. ट्रॉट के अलावा शेन बॉन्ड भी जायंट्स के साथ जुड़े हैं. वे इस टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं. ट्रॉट और बॉन्ड ने जायंट्स में एंडी फ्लॉवर और ऑटिस गिब्सन की जगह ली है.

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- वो असली योद्धा था, जब मैं कोचिंग...

जायंट्स ने आगामी सीजन से पहले एंड्रयू पुटिक को बैटिंग कोच, जिम ट्रॉटन को फील्डिंग कोच और निक ली को फिटनेस कोच बनाया. ट्रॉट ने हेड कोच बनने के बाद कहा, 'गल्फ जायंट्स तेजी से आईएलटी20 की सबसे सफल टीमों में से एक बनी है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाना और आईएलटी20 के पहले ऑक्शन के जरिए खिताब जीतने वाली स्क्वॉड बनाना मेरा लक्ष्य है.'

वहीं बॉन्ड ने बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'टीम की महत्वकांक्षा साफ है. मैं बॉलिंग अटैक को धारदार बनाने और इस सीजन निर्णायक असर डालने को लेकर उत्साहित हूं.'

अफगानिस्तान के हेड कोच हैं ट्रॉट

 

ट्रॉट अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच भी हैं. वहीं बॉन्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं और अभी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वह साउथ अफ्रीका टी20 में पार्ल रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में भी हैं. ट्रॉट को अब 30 सितंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में जायंट्स की टीम बनाने पर ध्यान लगाना होगा. इस बार यह लीग 2 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी.

गल्फ जायंट्स का ILT20 में कैसा है रिकॉर्ड

 

जायंट्स के पास अभी जेम्स विंस, अयान खान, मार्क अडेयर, ब्लेसिंग मुजरबानी और गेरहार्ड इरेस्मस जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं मोईन अली, अजमतुल्लाह ओमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज को हाल ही में साइन किया गया. जायंट्स ने 2023 में पहले ही सीजन में खिताब जीता था. 2024 के सीजन में यह टीम क्वालिफायर 2 से बाहर हो गई थी. वहीं 2025 के सीजन में नीचे से दूसरे स्थान पर रही थी.

इंग्लैंड में मौका न मिलने के बाद अर्शदीप सिंह...पंजाब बॉलिंग कोच का खुलासा, बताया- गेंदबाज ने फोन कॉल पर क्या कहा था

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share