राहुल द्रविड़ इन दो मैचों का बदलना चाहते हैं रिजल्ट, कहा- बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 वाला मैच नहीं बल्कि ये

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, साल 1997 में वेस्टइंडीज और साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का वो नतीजा बदलना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ ने अहम खुलासा किया है

द्रविड़ ने कहा कि 2003 और 1997 मैच का वो नतीजा बदलना चाहते हैं

टीम इंडिया के लेजेंड राहुल द्रविड़ ने अपने करियर को लेकर अहम बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि, अगर उन्हें मौका मिले तो वो अपने करियर में दो मैचों का रिजल्ट बदलना चाहेंगे. आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए द्रविड़ ने एक वनडे और एक टेस्ट मैच चुना. द्रविड़ टीम इंडिया की कई मशहूर जीत का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में द्रविड़ ने कहा कि दो मैच ऐसे थे जिसमें टीम को हार मिली थी और वो इन दो मैचों का ही नतीजा बदलना चाहेंगे. 

बता दें कि साल 2007 वर्ल्ड कप में टीम को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी. 52 साल का ये दिग्गज उस दौरान टीम का कप्तान था. ऐसे में द्रविड़ ने यहां इन मैचों का जिक्र नहीं किया. इसके बदले उन्होंने साल 1997 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार को चुना. जबकि दूसरा मैच साल 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल था जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. 

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- वो असली योद्धा था, जब मैं कोचिंग...

इन दो मैचों का नतीजा बदलना चाहते हैं द्रविड़

अश्विन के साथ बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि, साल 1997 में हम बारबाडोस गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ मेरा वो पहला दौरा था. पिच बेहद मुश्किल थी. निचले क्रम के कुछ बल्लेबाजों ने इस दौरान 50-60 रन जोड़े. हमें 120 रन चेज करने थे और हम 80 पर आउट हो गए. हम वो मैच जीत जाते तो हम सीरीज जीत जाते. 

वहीं द्रविड़ ने यहां एक और मैच का जिक्र किया और कहा कि, साउथ अफ्रीका में साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल. हमने टॉस जीता और आसमान में बादल थे. हमने सही फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में हम ये फैसला बदल सकते थे.

इन दो मैचों की बात करें तो बारबाडोस में सचिन तेंदुलकर टीम के कप्तान थे. चौथी पारी में टीम इंडिया 120 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन पूरी टीम 81 रन पर ढेर हो गई. भारत की ये हार आज भी चुभती है. द्रविड़ ने पहली पारी में 78 रन ठोके थे और भारत ने 21 रन की लीड ली थी. लेकिन चौथी पारी में वो दो रन पर आउट हो गए. सिर्फ लक्ष्मण ने ही इस पारी में सबसे ज्यादा 19 रन बनाए थे. वहीं 2003 वर्ल्ड कप की बात करें तो सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सभी मैचों पर कब्जा किया था. लेकिन अंत में टीम एक मैच हार गई जो फाइनल मैच था. रिकी पोंटिंग की टीम ने भारत को 125 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए थे और पोंटिंग ने 140 रन. द्रविड़ ने इस मैच में 47 रन की पारी खेली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share