भारतीय क्रिकेटर एसोसिएशन (ICA) ने खिलाड़ियों के हित में 25 अगस्त को एक बड़ा कदम उठाया. उसने अपने सदस्य खिलाड़ियों के निधन पर उनके पार्टनर को एक लाख रुपये की मदद राशि देने का फैसला किया है. जल्द ही यह कदम लागू हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. इसका मकसद ICA की तरफ से सदस्यों के परिवारों को मुश्किल समय में वित्तीय मदद देने और उनके योगदान का सम्मान करने का है.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 की जगह कौन भरेगा?
ICA की ओर से बयान में कहा गया है, यह मदद केवल दिवंगत ICA सदस्यों के जीवनसाथी के लिए ही होगी. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी अपवाद रहेंगे. बोर्ड ने एक लाख रुपये की एकमुश्त रकम देने को मंजूरी दी है.
ICA के इस कदम से कितने परिवारों को अभी मिलेगी मदद
माना जा रहा है कि ICA के इस कदम से शुरुआत में 50 परिवारों को मदद मिल सकती है. जिन परिवारों को जरूरत है उन्हें पहले मदद दी जाएगी. समय-समय पर इस कदम की समीक्षा की जाएगी और बोर्ड के आकलन के आधार पर रकम में बदलाव किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आने वाले समय में दिवंगत क्रिकेटर के जीवनसाथी के लिए पेंशन योजना शुरू कर सकती है.
ICA की स्थापना 5 जुलाई 2019 को हुई थी और बीसीसीआई ने इसे भारत के पूर्व क्रिकेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले इकलौते संगठन के तौर पर मान्यता दे रखी है. इसमें 1750 के आसपास सदस्य हैं.
ICA किस तरह कर रहा पूर्व क्रिकेटर्स की मदद
यह संगठन कई कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत 60 साल से ऊपर के 170 वेटरन सदस्यों को एक लाख रुपये की एकमुश्त रकम दी गई. इन्हें स्टेट या बीसीसीआई की तरफ से कोई पेंशन नहीं मिलती है. वहीं 1079 सदस्यों का ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस करा रखा है. इसके तहत हर सदस्य का ढाई लाख रुपये का कवरेज है. वहीं सदस्यों का हर साल हेल्थ चेक अप भी होता है. इसके तहत 43 मेडिकल टेस्ट होते हैं. अभी तक 2200 सदस्यों को इस सुविधा का लाभ मिला है. वहीं 77 सदस्यों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है जिससे वे फौरन चिकित्सा लाभ ले सकें.
रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी, बताया खेलने में क्या दिक्कतें होती हैं
ADVERTISEMENT