'हर कोई विराट कोहली को ही बॉल पास कर रहा था', जब युवा खिलाड़ी को किया गया अनदेखा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

सरनदीप सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, सभी कोहली को लेकर नर्वस थे. बाद में मैंने सभी को बिठाया और रिलैक्स कराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

सरनदीप सिंह ने कोहली को लेकर खुलासा किया है

सरनदीप ने कहा कि सभी कोहली के साथ नर्वस थे

भारत के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रणजी मैच को लेकर कुछ ऐसा बताया है जो किसी को नहीं पता. विराट ने रिटायरमेंट से ठीक पहले रणजी में दिल्ली और रेलवे के खिलाफ हुए मुकाबले में हिस्सा लिया था. विराट ने 12 साल बाद रणजी खेला था. पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सरनदीप सिंह ने ये सभी खुलासे किए. 

'वर्कलोड इतना ज्यादा था कि उसे प्रैक्टिस की जरूरत नहीं थी', धोनी को लेकर भारत के पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा

सब डर रहे थे: सरनदीप

सरनदीप ने कहा कि, मैच से पहले सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे और सभी विराट कोहली को ही बॉल पास कर रहे थे. ऐसे में मैं गया और मैंने गेम रोक दी. मैंने फिर कहा कि, यश ढुल इतने देर से गेंद के लिए चिल्ला रहा है. ऐसे में उन्होंने कहा कि, विराट यहां खड़े हैं और कोई उनके नजदीक नहीं जा रहा है. सबको लग रहा है कि कहीं डर से कोई उनके पांव पर अपना पांव न रख दे. इसके बाद मैंने सबसे बात की. सभी को रिलैक्स कराया और तब जाकर सबकुछ नॉर्मल हुआ.

बता दें कि इस मैच में कोहली ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे. दिल्ली की टीम ने सिर्फ एक बार बैटिंग की और विराट ने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए. विराट कोहली खराब बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बाद डोमेस्टिक में खेलने के लिए आए थे. विराट ने 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 195 रन बनाए थे. और वो रणजी में भी फेल रहे थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. सरनदीप ने कहा कि, विराट 3 साल तक और खेल सकते थे. बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए थे.

सरनदीप ने कोहली को लेकर कहा कि, मुझे बाहर से यही लगा कि कोहली तीन और साल तक खेल सकते हैं. लेकिन यहां ये भी निर्भर करता है कि आप एक खिलाड़ी के तौर पर क्या सोच रहे हैं. शायद विराट को चीजें अलग लग रही हों. मेरी भी शादी हो चुकी है. बच्चे हैं और परिवार है और सबकी जिम्मेदारी है. आप अलग सोचना शुरू कर देते हैं. आप क्रिकेटर नहीं फैमिली मैन हैं. विराट वो हैं जो रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते. अगर वो रिकॉर्ड के लिए खेलते तो वो विराट कभी नहीं बन पाते.

बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट और 9230 रन बनाए हैं. विराट की औसत 46.85 की है. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोके हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share