ट्रेंडिंग

RCB ने IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन भगदड़ के तीन महीने बाद फैंस के लिए किया इमोशनल पोस्ट, कहा - हम शांत थे क्योंकि...

RCB : 17 साल बाद पहली बार आईपीएल जीतने और उसके अगले दिन ही भगदड़ मचने से आरसीबी ने अब फैंस के लिए एक नयी मुहीम को लांच किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी की जीत के बाद फैंस का जमावड़ा

Story Highlights:

आरसीबी ने फैंस के लिए शुरू की नई मुहीम

आरसीबी केयर्स की हुई शुरुआत

RCB Cares : आईपीएल इतिहास में विराट कोहली वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल का सूखा समाप्त करके आईपीएल ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया. लेकिन इसके बाद ही चार जून को जब बेंगलुरु में विक्ट्री परेड हुई तो करीब 11 लोगों की जान भगदड़ से चली गई और 33 लोग इसमें घायल भी हो गए. आरसीबी ने अपनी गलती मानते हुए मरने वालों को 10-10 लाख की वित्तीय साहयता प्रदान की थी. जबकि अब 84 दिन बाद फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करके 'आरसीबी केयर्स' राहत कोष शुरू करने का ऐलान किया है.

आरसीबी ने पोस्ट में क्या लिखा ?


चार जून को होने वाली घटना के तीन महीने बाद आरसीबी ने कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया और इसमें जानकारी देते हुए लिखा,

हमारा शांत रहना अनुपस्थिति नहीं बल्कि दुख था. ये जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन आनंददायक पलों से भरी पड़ी थी. जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया. मगर चार जून के बाद से सबकुछ बदल गया. उस दिन के बाद से खामोशी ने अपनी जगह बना ली थी. इस खामोशी में हम शोक मना रहे थे और सुनकर सीख रहे हैं. धीरे-धीरे हमने सिर्फ एक रिएक्शन से बढ़कर कुछ बनना शुरू कर दिया. अब कुछ ऐसा है जिस पर हम सच में विश्वास करते हैं.

आरसीबी ने आगे लिखा,

इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया और ये सम्मान देने के साथ मरहम लगाने और अपने फैंस के साथ खड़े होने के साथ पैदा हुआ. हम अब जश्न मनाने नहीं बल्कि केयर के साथ अपने फैंस को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक का गौरव बनने के लिए आरसीबी केयर्स...और हम हमेशा ऐसा ही करते रहेंगे.

आरसीबी ने पहली बार जीती थी ट्रॉफी

वहीं आरसीबी की बात करें तो साल 2008 सिप्ल खेलते हुए उनकी टीम ने पहली बार साल 2025 में आईपीएल की ट्रॉफी जीत का स्वाद चखा. आरसीबी के साथ ही विराट कोहली भी पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीते. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने कमाल किया लेकिन उनके विक्ट्री सेलिब्रेशन में होने वाली भगदड़ के चलते जश्न का जोश मातम में बदल गया था. अब आरसीबी ने अपने फैंस के लिए इस नई मुहीम को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें :- 

किसकी जिंदगी में पत्थर हूं? स्टार पेसर मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा

एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का गरजा बल्ला, ताबड़तोड़ फिफ्टी से भुवनेश्वर कुमार की टीम को रौंदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share