India Open badminton: सात्व‍िक-चिराग को जीत की राह पर लौटने के लिए एक ख‍िताब की तलाश, भारतीय स्टार का बाहर आया दर्द

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले चिराग ने कहा कि उन्होंने काफी कठिन समय देखा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंडिया ओपन 2026 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में (बाएं से) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, पीवी सिंधु, एचएस प्रणय और आयुष शेट्टी (PC: Getty)

Story Highlights:

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 2022 में इंडिया ओपन विजेता रहे थे.

पिछले कुछ समय से भारतीय जोड़ी खिताब के सूखे से जूझ रही है.

India Open badminton: सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी को जीत की राह पर लौटने के लिए एक ख‍िताब की तलाश है. इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से पहले सोमवार को कहा चिराग ने कि एक खिताब उन्हें जीत की राह पर लौटा सकता है. हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में रनर अप रहने , विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने और विश्व टूर फाइनल्स के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने के बावजूद चिराग ने स्वीकार किया कि इस सीजन में वे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश को भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने द‍िया जवाब

चिराग ने कहा कि बाहर से भले ही ऐसा लगे कि यह सर्वश्रेष्ठ साल नहीं रहा, क्योंकि हम एक भी खिताब नहीं जीत सके. हमने अपने लिये इतने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं कि खिताब से नीचे कुछ भी कम ही लगता है.

काफी कठिन समय

पिछले कुछ साल से हर सत्र में कम से कम एक खिताब जीत रही इस जोड़ी को शारीरिक और निजी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. चिराग ने कहा कि हमने काफी कठिन समय देखा, शारीरिक और निजी तौर पर. मैं कमर की चोट से जूझ रहा था और मुझे पता नहीं था कि इससे उबरने में कितना समय लगेगा. मैंने कोर्ट पर वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन अपेक्षा से अधिक समय लग गया. उन्होंने कहा कि मैं विश्व रैंकिंग में 27वें नंबर पर खिसक गया, लेकिन साल के आखिर में तीसरे स्थान पर रहा.

चार सीजन में से दो बार फाइनल

इंडिया ओपन में पिछले चार सीजन में से दो बार फाइनल में पहुंचने वाली यह जोड़ी 2022 में विजेता रही थी. सात्विक ने कहा कि खिताब जीतने से बहुत कुछ बदल जाता है. जीत मायने रखती है, चाहे छोटी हो या बड़ी. इस टूर्नामेंट से काफी आत्मविश्वास बढ़ा. हम एक जीत की तलाश में हैं जिससे आत्मविश्वास लौटे और हम चिर परिचित खेल दिखा सकें.

भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए बांग्लादेश ने बोला झूठ, ICC ने खोली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share