बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मंत्री आसिफ नजरुल ने किया शर्मिंदा, भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के मामले पर मजबूरन BCB को उठाना पड़ा ये कदम

बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने दावा किया था कि ICC सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश की चिंताओं को सही ठहराया है और कहा कि बांग्लादेशी फैंस को भारत में सुरक्षा का खतरा होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ICC से आधिकारिक जवाब का अभी भी इंतजार कर रहा है. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि एडवाइजर का कमेंट आध‍िकार‍िक जवाब नहीं है.

बोर्ड  ICC से आधिकारिक जवाब का अभी भी इंतजार कर रहा है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंता को लेकर भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया है. इस मामले को लेकर उसने आईसीसी को लेटर भी लिखा है. अब इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने ही बांग्लादेश बोर्ड को शर्मिंदा कर दिया, जिसके चलते बोर्ड को सफार्द देनी पड़ी. नजरुल ने इस मामले पर झूठ बोला. उन्होंने सोमवार को कहा था कि ICC सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश की चिंताओं को सही ठहराया है और कहा कि बांग्लादेशी फैंस को भारत में सुरक्षा का खतरा होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश को भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने द‍िया जवाब

नजरुल ने कहा था कि आईसीसी के लेटर में कहा गया कि मुस्तफिजुर रहमान का बांग्लादेश टीम में होना, बांग्लादेश टीम के फैंस का बांग्लादेश की जर्सी पहनकर घूमना और चुनाव का नजदीक होना टीम के लिए सिक्योरिटी खतरा बढ़ाएंगी. इसके बाद आईसीसी ने नजरुल के झूठ की पोल खोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई लेटर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं भेजा गया.

किरकिरी होने के बाद बोर्ड का बयान

एडवाइजर के झूठ पर काफी किरकिरी होने के बाद बांग्लादेश बोर्ड ने बयान जारी करके इस मामले पर सफाई दी. बोर्ड ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बांग्लादेश टीम और T20 वर्ल्ड कप 2026 के संबंध में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से हुए कम्युनिकेशन के बारे में हाल की रिपोर्ट्स पर सफाई देना चाहता है. युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार ने आज जिस लेटर का ज़िक्र किया, वह BCB और ICC के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के बीच वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम के लिए खतरे के आकलन से संबंधित एक अंदर की बातचीत थी. यह भारत के बाहर बांग्लादेश के मैचों को शिफ्ट करने के BCB के अनुरोध पर ICC की ओर से कोई औपचारिक जवाब नहीं है.

बोर्ड ने फिर दोहराई अपनी मांग

BCB फिर अपनी बात को दोहराता है कि उसने वेन्यू की व्यवस्था के बारे में औपचारिक रूप से चिंता जताई है और टीम की सुरक्षा के हित में बांग्लादेश के मैचों को भारत के बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध किया. बोर्ड पुष्टि करता है कि वह इस मामले पर ICC से आधिकारिक जवाब का अभी भी इंतजार कर रहा है. स्पोर्ट्स तक को आईसीसी के एक सोर्स ने बताया कि बांग्लादेश टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है और वह भारत में अपने निर्धारित मैच खेल सकता है. सिक्योरिटी टीम ने भारत में मैच स्थलों के लिए कोई खतरा नहीं पाया.

भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए बांग्लादेश ने बोला झूठ, ICC ने खोली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share