गोवा में होगा FIDE World Cup 2025, 30 अक्टूबर-27 नवंबर के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

फीडे वर्ल्ड कप 2025 पहले नई दिल्ली में कराने की चर्चा थी लेकिन सवाल उठने बाद फिर से विचार हुआ और अब इसे गोवा में आयोजित करने का फैसला किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

D Gukesh in the frame

D Gukesh in the frame

Story Highlights:

फीडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के कम से कम 21 खिलाड़ी शामिल होंगे.

फीडे वर्ल्ड कप 2025 में 90 से ज्यादा देशों के कुल 206 खिलाड़ी खेलेंगे.

फीडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन गोवा में किया जाएगा. 26 अगस्त को इसका ऐलान कर दिया गया. वर्ल्ड कप 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच होना है. पहले यह टूर्नामेंट दिल्ली में होने की बात हो रही थी. लेकिन वहां के बारे में कुछ चिंताएं जताने के बाद फिर से मेजबान स्थल पर विचार किया गया. हालांकि पांच बार के चैंपियन मेग्नस कार्लसन का खेलना मुश्किल लग रहा है.

22 साल के लड़के ने 200 मीटर रेस में रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई

फीडे प्रेसीडेंट अरकाडी ड्वोरकोविच ने मेजबान स्थल का ऐलान करते हुए कहा, भारत शतरंज के मामले में मजबूत देश बन गया है. उसके पास जबरदस्त खिलाड़ी और जुनून से भरे फैंस हैं. इस साल जॉर्जिया में फीडे महिला वर्ल्ड कप की सफलता के बाद हम गोवा में फीडे वर्ल्ड कप कराएंगे. यह शतरंज का जश्न और दुनियाभर के खिलाड़ियों व फैंस के बीच का एक दुर्लभ अनुभव होगा. 90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और शतरंज के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला इवेंट होगा.

फीडे वर्ल्ड कप 2025 में कौनसे भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे

 

फीडे वर्ल्ड कप में कुल 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इनमें से कम से 21 भारतीय रहेंगे. इनमें पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद और वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का नाम भी है. आनंद फीडे के डेप्युटी प्रेसीडेंट हैं और बहुत कम खेलते हैं. उनके अलावा आर प्रज्ञाननंद, अर्जुन एरिगैसी, अरविंद चितंबरम, निहाल सरीन, इनियन पा, राजा रित्विक आर, एसएल नारायणन, एम प्रणेश, जीबी हर्षवर्धन, मुरली कार्तिकेयन, इदानी पोया, कार्तिक वेंकटरमन, सूर्य शेखर गांगुली, नीलाश साहा, दीप्तायन घोष, अरोमयाक घोष, हिमाल गुसैन, ललित बाबू एमआर और विदित गुजराती शामिल हैं.

कैसा होगा फीडे वर्ल्ड कप 2025 का फॉर्मेट

 

फीडे वर्ल्ड कप में 206 खिलाड़ी आपस में दो गेम के नॉकआउट फॉर्मेट में खेलेंगे. जो हारेगा वह बाहर हो जाएगा. इस तरह के कुल आठ राउंड होंगे. हर राउंड तीन दिन तक चलेगा जिसमें पहले दो दिन दो क्लासिकल गेम होंगे. अगर वे बराबरी पर रहते हैं तब तीसरे दिन टाई ब्रेक मुकाबला होगा. पहले राउंड में टॉप-15 खिलाड़ियों को बाई मिलेगी. वहीं 51 से 206 वरीयता वाले के आपस में मैच होंगे. इस टूर्नामेंट में टॉप तीन में जो खिलाड़ी होंगे उन्हें 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट मे सीधे एंट्री मिलेगी. इस टूर्नामेंट से वर्ल्ड चेस चैंपियन को चुनौती देने वाले का फैसला होता है.

मीराबाई चानू की एक साल बाद धमाकेदार वापसी, रिकॉर्ड के साथ कॉमनवेल्‍थ चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड, सात साल बाद पुरानी वेट कैटेगरी में भी लौटीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share