BWF World Championships : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को सेमीफाइनल में मिली हार, इस बार नहीं बदल सका मेडल का रंग

BWF World Championships : चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी की दमदार जोड़ी को सेमीफाइनल में हार मिली और वह कांस्य पदक लेकर घर लौटेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy

चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी

Story Highlights:

BWF World Championships : भारत का अभियान समाप्त

BWF World Championships : एक मेडल के साथ लौटेंगे भारतीय खिलाड़ी

BWF World Championships : भारत की स्टार मेंस डबल्स चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को फाइनल में हार का सामान करना पड़ा. रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में चीन की चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी से हार गए. जिसके चलते एक बार फिर कांस्य पदक का रंग ये जोड़ी नहीं बदल सकी और उनका सफर समाप्त हो गया. चीन की जोड़ी ने रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-12 से हराकर सिल्वर और गोल्ड मेडल की रसे से बाहर कर दिया.

क्वार्टरफाइनल में लिया था ओलिंपिक का बदला

रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-12, 21-19 से मार देकर शानदार अंदाज से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ ही मलेशियाई जोड़ी से रेड्डी-शेट्टी ने मिलकर पेरिस ओलिंपिक 2024 में मिली हार का बदला भी लिया था. लेकिन सेमीफाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज चीन की जोड़ी से पार नहीं पा सके.

फाइनल गेम में लगातार 9 अंक देना पड़ा भारी

पहले गेम में भारतीय जोड़ी एक समय 11-5 से आगे चल रही थी. इसके बाद पांच मिनट का इंटरवल ब्रेक हुआ और उसके बाद चीन की जोड़ी ने लगातार अंक लेते हुए पहले स्कोर को 14-14 किया और उसके बाद 21-19 से गेम को अपने नाम कर लिया. कुछ इसी तरह दूसरे गेम में भी देखने को मिला. 11-9 के स्कोर पर ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ियों ने फ्लिक सर्व से दोनों को काफी परेशान करना चाहा. लेकिन इस बार रेड्डी-शेट्टी हावी रहे और उन्होंने दूसरे गेम को 21-18 से जीत लिया था. अब फाइनल और तीसरे गेम में रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी बिखर गई. उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहला पॉइंट लेने से पहले नौ लगातार अंक गंवाए. जिसके बाद वापसी नहीं कर सके और इंटरवल पर स्कोर का अंतर 3-11 हो गया था. यहीं से भारतीय जोड़ी पिछाड़ गई और उसे 21-12 से हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत का अभियान समाप्त

रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी का वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये दूसरी कांस्य पदक है. इससे पहले दोनों ने साल 2022में जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इन दोनों के मेडल लेकर लौटने से भारत की साल 2011 से हर साल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने की प्रथा चली आ रही है. इस साल सिंधू क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं. जबकि बाकी कोई खिलाड़ी टक्कर नहीं दे सका. एक मेडल के साथ ही भारत का अभियान समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें :- 

कमाल है यह खिलाड़ी! 1 गेंद खेलने के बदले कमा रहा 89294 रुपये, 245 की स्ट्राइक रेट से उड़ा चुका है 169 रन

20 गेंद फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर करेगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share