बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में चीन के खिलाड़ियों के पास पांच गोल्ड मेडल जीतने के मौके थे लेकिन दो फाइनल में ही कामयाबी मिल पाई. मलेशिया, साउथ कोरिया और जापान को एक-एक फाइनल में जीत मिली. चीन को पुरुष एकल व महिला युगल में गोल्ड मिला तो मलेशिया को मिश्रित युगल, जापान को महिला एकल और साउथ कोरिया को पुरुष युगल में कामयाबी मिली. भारत को इस टूर्नामेंट में एक कांस्य से संतोष करना पड़ा जो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल में हासिल किया.
ADVERTISEMENT
महिला एकल में जापान की अकाने यामागुची ने इतिहास रचा. उन्होंने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी चीन की चेन युफेई को 21-9, 21-13 से हराया. पांचवीं वरीयता वाली यामागुची को फाइनल में कोई दिक्कत नहीं हुई. महज 37 मिनट में वह तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई. इससे पहले उन्होंने 2021 और 2022 में भी यहां गोल्ड जीता था. उनसे हारने वाली चेन युफेई टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट है. उन्होंने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन आन सी यंग को हराया था.
पुरुष एकल में शी यूकी का जलवा
पुरुष एकल में शी यूकी ने पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न को 19-21, 21-10, 21-18 से शिकस्त दी. 29 साल के शी 2018 में फाइनल में हार गए थे. इस बार भी उन्हें जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा. एक घंटे और 17 मिनट तक उनका मुकाबला चला. शी ने लेकिन फाइनल खेलने और जीतने के टेंपरामेंट के दम पर थाई खिलाड़ी को पछाड़ दिया. शी लगातार 10 फाइनल जीत चुके हैं.
डबल्स में किन जोड़ियों को मिली जीत
महिला युगल में लियु शेंगशु-टेन निंग की जोड़ी ने मलेशिया की पर्ली टेन-थिना मुरलीथरन की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-17 से हराया. चीनी जोड़ी ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. बाकी तीन स्पर्धाओं के फाइनल में चीनी खिलाड़ियों को हार मिली. मिश्रित युगल में मलेशिया को गोल्ड मिला. चेन टेंग जीई और टो ई वेई की जोड़ी ने 21-15, 21-14 से चीनी जोड़ी जियांग झेनबेंग व वेई याशिन को हराया. पुरुष युगल में साउथ कोरिया के किम वोन-हो और सीओ सियुंग जाई की जोड़ी ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरी चीनी जोड़ी चेन बोयांग-लियु यी को 21-17, 21-12 से पीटा. साउथ कोरियाई जोड़ी अभी रैंकिंग में सबसे ऊपर है.
ADVERTISEMENT