दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हॉन्ग कॉन्ग ओपन 2025 के पहले ही राउंड में तगड़ा झटका लग गया. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को गैरवरीय खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन ने पहले ही राउंडसे बाहर कर दिया है. पीवी सिंधु बुधवार को यहां तीन गेम तक चले मैच में 27वीं रैंकिंग की क्रिस्टोफरसन से हारकर हॉन्ग कॉन्गओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. पिछले महीने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सिंधु राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी से एक घंटे से भी कम समय में 21-15, 16-21, 19-21 से हार गईं.
ADVERTISEMENT
IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग मैच से पहले शुभमन गिल के साथ क्या हो गया? लोकल नेट बॉलर ने उड़ा दिए होश, Video
सिंधु की 25 साल क्रिस्टोफरसन के खिलाफ छह मैचों में पहली हार है. उन्हें यह हार ऐसे समय में मिली है, जब वह फॉर्म में वापसी का संकेत दे रही थी. वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौटती दिख रही थीं. स्टार भारतीय खिलाड़ी इस साल के शुरू में स्विस ओपन और जापान ओपन में शुरुआती दौर में भी बाहर हो गई थीं.
बढ़त के बाद गंवाया मैच
सिंधु ने पहले गेम में 3-1 की शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन डेनमार्क की खिलाड़ी ने 5-5 से बराबरी कर ली. सिंधु ने इसके बाद अपने खेल का स्तर बढ़ाया और लगातार अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी 13-12 से आगे थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक गंवा दिए.
तीसरे और आखिरी गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश की. इस गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 19-19 की बराबरी पर थी, लेकिन क्रिस्टोफरसन ने लगातार दो अंक बनाकर सिंधु का सफर पहले ही राउंड में समाप्त कर दिया.
विमंस डबल्स में भी भारत को झटका लगा. रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी को राउंड-32 के मैच में हॉन्ग कॉन्गकी ओई की वेनेसा पांग और सुम याउ वोंग से मात्र 28 मिनट में 17-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा. चेन चेंग कुआन और ह्सू यिन-हुई की चीनी ताइपे की जोड़ी ने ध्रुव कपिला और तनिषा क्रिस्टो को 31 मिनट में 16-21, 11-21 से हराया.
पृथ्वी शॉ पर मुंबई कोर्ट ने क्यों लगाया 100 रुपये का फाइन? सपना गिल छेड़छाड़ विवाद से जुड़ा है मामला
ADVERTISEMENT