कुलदीप यादव को 6 महीने बाद टीम इंडिया में खेलने का मिला मौका तो संजय मांजरेकर ने कसा तंज, कहा - 'अगले मैच से बाहर हो जाएगा'

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने करीब एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते ही चार विकेट अपने नाम किये.

Profile

SportsTak

अपडेट:

2025 ഏഷ്യാ കപ്പിൽ യുഎഇയ്‌ക്കെതിരായ ഇന്ത്യയുടെ റെക്കോർഡ് വിജയത്തിൽ കുൽദീപ് യാദവ് തിളങ്ങി (എപി ഫോട്ടോ)

यूएई के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

Story Highlights:

संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को सुनाया

कुलदीप यादव ने आते ही झटके चार विकेट

एशिया कप 2025 के आने से टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव को करीब छह महीने बाद जहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिला. वहीं साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वो पहली बार इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते नजर आए. कुलदीप ने करीब एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की और 2.1 ओवर यानि 13 गेंद में सात रन देकर चार विकेट हासिल कर लिए. ऐसे में कुलदीप की कहर गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर तंज कसा और कहा कि अब शायद अगले मैच से बाहर कर देंगे.

संजय मांजरेकर ने क्या तंज कसा ?

दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कुलदीप यादव बेंचपर बैठे रहे. करीब 46 दिन के दौरे में उनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला तो दुबई के मैदान में जैसे ही वह गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने एक ओवर में ही तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया. कुलदीप की घातक गेंदबाजी और उनकी वापसी को लेकर संजय मांजरेकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि कुलदीप ने एक ओवर में तीन विकेट हासिल किये और शायद अब उनको अगले मैच से बाहर कर सकते हैं.

कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के पहले मैच में 2.1 ओवर के स्पेल में सात रन देकर चार विकेट झटके. जबकि तीन विकेट शिवम दुबे ने भी चटकाए. इसके चलते यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी और भारत के खलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी टीम का ये सबसे न्यूनतम स्कोर बना. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करने के साथ नौ विकेट से जीत दर्ज की और उसका नेट रन रेट 10 से अधिक का हो गया है. टीम इंडिया अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...

IND vs UAE: भारत से बुरी तरह हारने के बाद यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम का दिल टूटा, बोले- इन लोगों ने हर बल्लेबाज...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share