Hong Kong Open: सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, पहला गेम गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी कर जीता मैच

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल की जोड़ी को मात दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे.

भारतीय जोड़ी ने थाई जोड़ी को 63 मिनट में हराया.

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल की जोड़ी को मात दी. पहला गेम गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और गैरवरीय थाई जोड़ी को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया.

शुभमन गिल और संजू सैमसन नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड नंबर -1, कहा - वो हमेशा टीम को पहले...

पिछले महीने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले सात्विक और चिराग का अगला मुकाबला मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी से होगा. भारतीय जोड़ी की शुरुआत धीमी रही और पहले गेम में वह 8-11 से पिछड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर 18-18 कर तो लिया, लेकिन थाई जोड़ी ने आखिरी तीन अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर दिया.

दूसरे गेम में वापसी

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया. इस गेम के शुरू में हालांकि उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और एक समय स्कोर 2-2 और फिर 7-7 से बराबर था. भारतीय जोड़ी ने 11-10 की बढ़त हासिल कर ली और लगातार बढ़त बनाते हुए मैच को निर्णायक गेम तक ले गई. तीसरा गेम एकतरफा रहा, जिसमें सात्विक और चिराग ने 7-2 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सात्विक और चिराग से हर किसी को मेडल की काफी उम्‍मीद है. इससे पहले दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर पहले ही दौर में खत्‍म हो गया था. उन्‍हें गैरवरीय खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन क्रिस्‍टोफरसन ने पहले ही राउंड से बाहर कर दिया है. सिंधु को 27वीं रैंकिंग की क्रिस्टोफरसन ने एक घंटे से भी कम समय में 21-15, 16-21, 19-21 से हरा दिया था. सिंधु की 25 साल क्रिस्टोफरसन के खिलाफ छह मैचों में पहली हार है. 

अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर रखने पर भड़क उठे पूर्व स्पिनर आर. अश्विन, गौतम गंभीर का नाम लेकर कहा - उसके राज में ऐसे गेंदबाज...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share