गौतम गंभीर ने पाकिस्तान का नाम लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या दिया मैसेज? शिवम दुबे ने किया बड़ा खुलासा

Asia Cup 2025 : एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान का नाम लेकर जीत का मैसेज दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

suryakumar yadav

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव.

Story Highlights:

शिवम दुबे ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

शिवम दुबे ने चटकाए तीन विकेट

एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया काफी समय बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी तो उसने यूएई को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. महज दो घंट से भी कम समय में टीम इंडिया ने यूएई को हराकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए यूएई के सामने कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाते हुए तीन विकेट चटकाए. जिससे यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी तो भारत ने सिर्फ 27 गेंद में मैच अपने नाम कर लिया.

शिवम दुबे ने क्या कहा ?

अब यूएई पर जीत के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने हेड कोच गौतम गंभीर के उस मैसेज का खुलासा किया. जिसे गंभीर ने एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिया और इसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था. शिवम दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर के मैसेज को लेकर कहा,

जब भी हम टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो हम किसी भी मैच को अभ्यास मैच की तरह नहीं मानते हैं. भारत के लिए खेलना गर्व की बात है. हमारे सामने चाहें यूएई हो या पाकिस्तान की टीम, हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है. गौतम भाई हमेशा यही कहते हैं और जब भी भारत के लिए खेलते हैं तो कुछ न कुछ चमत्कार करने का मौका आपसे पास होता है.

शिवम दुबे ने दो ओवर में झटके तीन विकेट

शिवम दुबे की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने के बाद उन्होंने टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी. एशिया कप 2025 के पहले मैच में शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 58 रन का चेज करते हुए 93 गेंद पहले जीत दर्ज कर ली. इतना ही नहीं भारत के ये गेंदों के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत भी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 14 सितंबर यानि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. इस मैच में भी जीत दर्ज करके टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs UAE: भारत से बुरी तरह हारने के बाद यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम का दिल टूटा, बोले- इन लोगों ने हर बल्लेबाज...

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share